रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवीधुरा बग्वाल मेला : आस्था, संस्कृति का संगम भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन तैयार

देवीधुरा बग्वाल मेला : आस्था, संस्कृति का संगम भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन तैयारजिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में चंपावत जिला प्रशासन देवीधुरा आषाढ़ी मेले 2025 को और अधिक आकर्षक, व्यवस्थित व भव्य रूप में आयोजित करने के लिए पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है। यह मेला जनमानस की आस्था, सांस्कृतिक परंपराओं और लोक मान्यताओं से जुड़ा हुआ एक ऐतिहासिक पर्व है, जिसे यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश बिष्ट ने जानकारी दी कि मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण कार्य प्राथमिकता पर लिया गया है। इसके अंतर्गत मंदिर की रंगाई-पुताई, परिक्रमा पथ की सफाई,
पक्के मार्गों का मरम्मत कार्य, शौचालयों की सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को बेहतर किया जा रहा है।प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मेले में आने वाले श्रद्धालु आध्यात्मिक शांति के साथ-साथ सुव्यवस्थित वातावरण का अनुभव करें। साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा प्रबंध, चिकित्सा सुविधा, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, और स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन तक – हर पहलू पर विभागीय समन्वय से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।