Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

लोहाघाट:ऐतिहासिक एबट माउंट चर्च और सिमिट्री के संरक्षण हेतु शासन से ₹96.96 लाख की मिली स्वीकृति

लोहाघाट:दीपावली को लेकर लोहाघाट पुलिस अलर्ट। कल मनाई जाएगी महालक्ष्मी पूजा।जुए पर पुलिस की विशेष नजर।

: पाटी ब्लॉक के किसानों ने कृषि ऋण सब्सिडी में सौतेला व्यवहार करने का सरकार पर लगाया आरोप

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 14, 2023
  पाटी ब्लॉक के लधीया घाटी क्षेत्र के किसानों ने सरकार पर कृषि ऋण की सब्सिडी वितरण में सौतेला व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया है किसानों ने कहा अन्य ब्लॉक में किसानों को कृषि ऋण में 40 से लेकर 60% तक की छूट दी गई है जबकि पाटी ब्लॉक के किसानों को बहुत कम छूट दी गई है तथा कई किसानों को तो बिल्कुल भी छूट नहीं मिली है किसानों ने कहा यह क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार व अन्याय है किसानों ने कहा एक तो लधीया घाटी क्षेत्र का किसान सूखे की मार झेल रहा है ऊपर से सरकार ने कृषि ऋण को साल में दो बार जमा करने का फरमान जारी कर दिया है जो कि पहले साल में एक बार जमा किया जाता था इस फरमान से किसानों की कमर टूट गई है जिस कारण किसानों में काफी आक्रोश है किसानों ने कहा किसान कृषि ऋण जमा करने में असमर्थ है सूखे के कारण किसानों की पूरी फसलें बर्बाद हो चुकी है किसानों ने सरकार से कृषि ऋण की सब्सिडी को अन्य ब्लॉकों के बराबर करने की मांग करी है साथ ही मांग पूरी ना होने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है

जरूरी खबरें