Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

: सीएम की विधानसभा चंपावत में कई किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीणों ने डोली के सहारे गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 21, 2023
  सीएम धामी की विधानसभा चंपावत के झालाकुड़ी के ग्रामीणों ने डोली की मदद से फिर एक बार बचाई गर्भवती महिला की जान। गांव में सड़क सुविधा का अभाव होने के कारण ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है फजीहत।ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुविधा की मांग करते आए हैं पर सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांव के 40 परिवार सड़क सुविधा को लेकर कर रहे हैं संघर्ष। मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत के झालाकुड़ी गांव में ग्रामीणों ने डोली की मदद से एक गर्भवती महिला की जान बचाई। जिसकी खूब सराहना हो रही है। पहाड़ों में डोली ही अधिकांश गांव के लोगों के लिए 108 सेवा बन कर उभर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सड़क सुविधा का अभाव है वहां आज भी ग्रामीण डोली के माध्यम से मरीजों व गर्भवती महिलाओं को उबर खबर व खतरनाक रास्तों में मीलों पैदल चलकर अस्पताल पहुंचाते हैं। जिसका ताजा मामला चंपावत जिले के झालाकुडी का है। जहां ग्रामीणों ने मंगलवार को देर शाम एक गर्भवती महिला को 4 किलोमीटर पैदल चलकर डोली के सहारे मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। जिसके बाद उसे वाहन के जरिए चंपावत जिला अस्पताल ले जाया गया। तब जाकर महिला की जान बची ग्रामीणों ने कहा सरकार व मुख्यमंत्री चंपावत को आदर्श जिला बनाने की बात करते हुए लगातार पलायन को रोकने की बात कर रहे है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ में सड़क ,स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण लोगों को गांव छोड़कर शहरों की ओर जाना मजबूरी बन गया है। ग्रामीणों ने कहा वह बरसों से गांव में सड़क की मांग कर रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं ग्रामीणों ने कहा मुख्यमंत्री जिले को आदर्श जिला बनाने की बात कर रहे हैं पर उन्हें आज भी मरीजों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है गांव में सड़क ना होने के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने एक बार फिर अपने विधायक व प्रदेश के सीएम धामी से गांव में सड़क पहुंचाने की मांग करी है

जरूरी खबरें