: लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट की होनहार छात्रा भावना ओली ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जीते दो गोल्ड मेडल

पीजी कॉलेज लोहाघाट की होनहार छात्रा भावना ओली ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जीते दो गोल्ड मेडल
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के लिए एक सुनहरा दिन रहा है, महाविद्यालय की होनहार छात्रा भावना ओली ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में दो मेडल (वाईस चांसलर गोल्ड मैडल और गौरा देवी गोल्ड मेडल) जीत कर महाविद्यालय व पूरे चंपावत जिले का नाम रोशन किया है भावना ओली की इस शानदार सफलता पर कॉलेज की
प्राचार्य डॉक्टर संगीता गुप्ता ,डॉक्टर सुमन पांडे, डॉक्टर स्वाति बिष्ट सहित समस्त महाविद्यालय परिवार व क्षेत्र वासियों ने भावना और उनके माता-पिता को बधाईयां दी हैं तथा भावना को भविष्य की शुभकामनाएं दी है

