: लोहाघाट:भाजपा नेता व बीआईटीएम निदेशक आनंद अधिकारी ने लड़ी धुरा मंदिर में दान दी एक लाख की धनराशि

भाजपा नेता व बीआईटीएम के निदेशक आनंद अधिकारी ने लड़ीधुरा मंदिर में दान दी एक लाख की धनराशि
लड़ीधुरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया भाजपा नेता व बीआईटीएम के निदेशक आनंद सिंह अधिकारी पुत्र दलीप सिंह अधिकारी के द्वारा मंगलवार चैत्र नवरात्रि, नव संवत्सर एवं हिंदू नव वर्ष के पावन पर्व में राजनीतिक जीवन में प्रवेश करते हुए अपने वचन को निभाते हुए लड़ीधूरा मंदिर पुनर्निर्माण कार्य हेतु मां भगवती के चरणों में ₹100000.00 (एक लाख रु0 मात्र) की धनराशि अर्पित की है। उन्होंने कहा लड़ीधूरा सांस्कृतिक मंच एवं समस्त क्षेत्रवासी मां भगवती से उनके उज्जवल भविष्य एवं चिरायू होने की मंगल कामना करते हैं। जोशी ने बताया
यह धनराशि मंच तक अधिकारी के प्रतिनिधि दिनेश सिंह विष्ट दान के माध्यम से भिजवाई है। उन्होने कहा दोनो विगत वर्षों से जिस,सरलता,लगन एवं पारदर्शिता के साथ समाज में जरूरतमंदों की अपनी स्वअर्जित धनराशि से मदद कर रहे हैं, मां भगवती आपको उन सब कार्यों हेतु और अधिक समर्थवान बनाएं ताकि आपकी दयालुता एवं उदारता का लाभ हमारे समाज में हर जरूरतमंद को मिलता रहे

