Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:2 हफ्ते बाद भी सही नहीं हुई लोहाघाट अस्पताल की एक्स रे मशीन मरीज परेशान।

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

रिपोर्ट :जगदीश जोशी : लोहाघाट:स्कूल जा रही छात्राओं पर गुलदार ने किया हमले का प्रयास। बाल बाल बची छात्राएं।

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 18, 2025

स्कूल जा रही छात्राओं पर गुलदार ने किया हमले का प्रयास। बाल बाल बची छात्राएं।

दिनदहाड़े गुलदार की धमक लोहाघाट।18 दिसंबर प्रातः 9:00 बजे जब छात्र छात्राएं विद्यालय की ओर आ रही थी तो लोहाघाट के ग्रामीण क्षेत्र नाकोट किमतोली की तीन छात्राओं रेखा, करिश्मा, रेशमा व एक बच्चे पर टाकला मंदिर के उपर गुलदार ने झपटने का प्रयास किया। लेकिन बच्चों के शोरगुल से गुलदार जंगल की ओर भाग गया। तीन छात्राएं व एक बच्चा गुलदार की चपेट में आने से बच गए घटना से छात्राएं दहशत से चिल्लाते हुए विद्यालय रा0 इ 0का 0किमतोली की ओर भाग कर पहुंची और शिक्षकों को घटना की जानकारी दी विद्यालय मे भी दिन भर डर के मारे कांपती रही।शिक्षकों के द्वारा बच्चों को बड़ी मुश्किल से ढांढ़स बंधाया। उच्चाधिकारियों व वन विभाग को सूचना दी गई तथा उनके पारिवारिक जनों को सूचना देते हुए छुट्टी के समय विद्यालय बुला कर उनके साथ गया। तथा झुंड में आने जाने की हिदायत दी गई। अभिभावकों शिक्षकों का कहना है अब गुलदार का आतंक कब तक चलेगा विद्यालय में आ रहे सभी छात्र-छात्राएं इस घटना से बेहद आतंकित है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा ठाटा, सुधरका, नाकोट आदि क्षेत्रों से 30 बच्चे जीआईसी किंमतोली पढ़ने पैदल आते हैं ।जिन्हें अब गुलदार से काफी बड़ा खतरा पैदा हो गया है सभी क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से बच्चों को सुरक्षा मुहैया करने की मांग की है। घटना को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वन विभाग को पत्र लिखा है तथा मामले में भूपेंद्र देव ताऊ व अध्यापकों ने गहरी चिंता व्यक्त की है।

जरूरी खबरें