Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:एनएचएम नियुक्ति में धांधली का लगा आरोप पूर्व प्रधान ने की जांच की मांग।

चंपावत:स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर डीएम गंभीर, टनकपुर अस्पताल में होंगे ठोस सुधार

लोहाघाट:2 हफ्ते बाद भी सही नहीं हुई लोहाघाट अस्पताल की एक्स रे मशीन मरीज परेशान।

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

: लोहाघाट:विवेकानन्द के राष्ट्रवाद पर पहली पी .एच. डी. मिली पीजी कालेज लोहाघाट की रेखा मौनी को”स्वामी जी पर शोध करने वाली रेखा बनी उत्तराखण्ड की पहली छात्रा 

Laxman Singh Bisht

Fri, Jan 19, 2024
विवेकानन्द के राष्ट्रवाद पर पहली पी एच. डी. मिली पीजी कालेज लोहाघाट की रेखा मौनी को”स्वामी जी पर शोध करने वाली रेखा बनी उत्तराखण्ड की पहली छात्रा स्वामी विवेकानन्द राजकीय पीजी कालेज की छात्रा रेखा मोनी ने विवेकानन्द जी के राष्ट्रवाद पर पहली पीएच. डी. की उपाधि हांसिल कर महाविद्यालय को उसके नाम के अनुरूप गौरवान्वित कर यह उत्तराखण्ड की पहली छात्रा है जिनके इस प्रयास को सफलता मिली है l पीजी कालेज के राजनीति विज्ञान में टॉपर रही रेखा ने सात वर्ष पूर्व यह प्रयास शुरू किया था इसकी सफलता आज नैनीताल में आयोजित दीक्षान्त समारोह में ऑनलाइन के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के हाथों पीएच. डी.उपाधि मिलने पर पूरी हुई l रेखा के इस प्रयास में अद्वैत आश्रम, मायावती के विद्वान अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानन्द जी महाराज का मार्गदर्शन आगे बढ़ने की प्रेरणा रही lमहाविद्यालय के राजनीति विज्ञान की पहली छात्रा को पीएच. डी. मिलने पर जहां उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. सी डी. सूंठा ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर लगातार जुड़ती जा रही नई कड़ियों के लिए जहां प्राचार्य एवं उनके सहयोगियों को बधाई दी है वहीं उन्होंने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की है l प्राचार्य प्रो. संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय को उसके नाम के अनुरूप गौरवान्वित करने के लिए महाविद्यालय परिवार की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ स्वाति बिष्ट आदि ने पी .एच. डी. धारक रेखा मौनी को बधाई दी है l

जरूरी खबरें