Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:प्रोफेसर (डॉ.) संगीता गुप्ता के तीन शोधार्थियों को मिली पीएच. डी. की उपाधि”

Laxman Singh Bisht

Sat, Jan 20, 2024
“प्रोफेसर (डॉ.) संगीता गुप्ता के तीन शोधार्थियों को मिली पीएच. डी. की उपाधि” स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संगीता गुप्ता के तीन शोधार्थियों को अर्थशास्त्र विषय में पीएच. डी. की उपाधि मिली l डॉ. कामनी गुप्ता, शोध शीर्षक - ‘उत्तराखण्ड में वित्तीय समावेश की प्रवृतियॉ : जनपद नैनीताल के विशेष संदर्भ में‘ डॉ. सुनील कुमार, शोध शीर्षक - ‘कुमाऊँ मण्डल में महिला उद्यमिता का स्तर, प्रवृतियॉ एवं सम्भावनाएँ’ डॉ. नीरज कुमार, शोध शीर्षक- ‘इकोनॉमिक इंपैक्ट ऑफ़ एनवायर्नमेंटल पोल्युशन बाय पेपर इण्डस्ट्री इन उत्तराखण्ड : विथ स्पेशल रिफरेन्स टू कुमाऊँ रीजन’ कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अठारहवाँ दीक्षान्त समारोह, शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 को उत्तराखण्ड के राज्यपाल महोदय ले. जनरल, माननीय ,श्री गुरमीत सिंह, जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी श्री पुष्कर सिंह धामी जी एवं माननीय शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत जी की तथा श्री दीवान सिंह रावत, माननीय कुलपति जी एवं कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा जी एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थियों में प्राप्त हुई l डॉ. सी. डी. सूंठा, उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रोफेसर संगीता गुप्ता, प्राचार्य द्वारा तीनों शोधार्थियों को पीएच. डी. की उपाधि मिलने पर बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित किया है साथ ही महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा बधाई दी जिसमें डॉ. अपराजिता, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. ऋतु मित्तल, डॉ. ए. के. द्विवेदी, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, स्वाति मेलकनी, डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. महेश त्रिपाठी, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. उमेश, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. नम्रता , डॉ. लता क़ैड़ा, डॉ. सुमन पाण्डे, डॉ सोनली कार्तिक, डाक्टर स्वाति बिष्ट,डॉ. शान्ति, डॉ. अनिता खकवाल, ड़ा अर्चना त्रिपाठी, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. वंदना चंद, डॉ. नीरज काण्डपाल, डॉ. अनिता, ड़ा. ममता गंगवार, ड़ा. चंद्रकला, ड़ा रामधन नौटियाल, ड़ा. दीपक जोशी, ड़ा सरोज यादव, ड़ा. स्वाति जोशी, श्रीमती चंद्रा जोशी, विनोद पाटनी, मीना मेहता, सुनील राय, ब्रिजमोहन जोशी आदि ने बधाई दी है l

जरूरी खबरें