: पासम बलूटा सड़क में डामरीकरण कार्य में ग्रामीणों के द्वारा धांधली का आरोप लगाने के बाद पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने कार्य का किया निरीक्षण

Laxman Singh Bisht
Sun, Jun 18, 2023पासम बलूटा सड़क में हो रहे डामरीकरण कार्य में ग्रामीणों के द्वारा धांधली का आरोप लगाने के बाद पीएमजीएसवाई आया हरकत में
लोहाघाट ब्लॉक की दूरस्थ नेपाल सीमा से लगी पासम बलूटा सड़क में हो रहे डामरीकरण कार्य में ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शनिवार को पीएमजीएसवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर विभाग व ठेकेदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए रविवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता अरविंद प्रसाद जोशी के निर्देश पर
पीएमजीएसवाई के एई गौरव पाठक व अभियंता हयादराम और पंकज कुमार कोहली मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सामने डामरीकरण व पैराफिट निर्माण की गुणवत्ता की जांच करी एई गौरव पाठक के द्वारा निर्माणदाई संस्था को उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य करने के कड़े निर्देश दिए पाठक ने बताया जहां जहां पर कार्य में कमी है उसे दोबारा से उच्च गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश ठेकेदार को दे दिए गए हैं
तथा पैराफिट निर्माण में लोकल डस्ट न लगाने के निर्देश दिए गए है पाठक ने कहा अगर निर्माण कार्य में कोई अनियमितता पाई गई तो ठेकेदार का पेमेंट रोक दिया जाएगा तथा एक अभियंता कार्य की गुणवत्ता पर नजरें बनाए रखेगा वही गांव के आक्रोशित महिलाओं व पुरुषों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का घेराव कर कार्य को उच्च गुणवत्ता से कराने की मांग तथा कार्य में गुणवत्ता में कमी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के द्वारा उच्च गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कार्य कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए इस मौके पर गणेश सिंह, हिक्मत सिंह ,चंद्रकांत तिवारी ,हेमचंद्, रोहित सिंह ,कमल सिंह ,उमेद सिंह सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे



