Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

चंपावत:डीएम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए संबंधित विभागों को किया निर्देशित।

दून: प्रसव के कुछ महीनो के बाद महिला की दर्दनाक मौत चिकित्सकों की लापरवाही पेट में रह गई थी पट्टी ।

लोहाघाट:देवदार के पेड़ों से उड़ती पीली धूल जनता के लिए बनी मुसीबत एलर्जी व जुकाम के बड़े मरीज।

: काशीपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कैदी हथकड़ी सहित हुआ फरार

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 20, 2023
पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कैदी हथकड़ी सहित हुआ फरार पुलिस मलती रही हाथ अल्मोड़ा से  बिजनौर(यूपी )में पेशी के लिए ले जाया जा रहा एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त काशीपुर में पुलिस कर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने काशीपुर कोतवाली मुकदमा दर्ज करा दिया है। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई दयान दत्त ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी शहनवाज अहमद   निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली जिला बिजनौर , को आज कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद, सूरजनाथ व चालक प्रमोद ध्यानी के साथ वाहन द्वारा  अल्मोडा  जेल से पेशी के लिए बिजनौर ले जा रहे थे। जब वह काशीपुर में होटल प्रेमदीप के पास पहुँचे तो अभियुक्त ने लघुशंका करने का बहाना बनाया। अभियुक्त को जैसे ही पुलिसकर्मियों के द्वारा गाड़ी से नीचे उतारा गया तो अभियुक्त शहनवाज  कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद व सूरज नाथ को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया । काफी दूर तक पुलिस टीम के द्वारा शाहनवाज का पीछा किया गया परंतु बारिश व झाड़ियो का फायदा उठाकर अभियुक्त शहनवाज हथकड़ी सहित फरार हो गया। वही काशीपुर सीओ बंदना बर्मा  ने बताया एएसआई दयान दत्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। तथा पुलिस की टीमें अभियुक्त की तलाश में जुट गई है

जरूरी खबरें