: काशीपुर में पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कैदी हथकड़ी सहित हुआ फरार

Laxman Singh Bisht
Tue, Jun 20, 2023पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कैदी हथकड़ी सहित हुआ फरार पुलिस मलती रही हाथ
अल्मोड़ा से बिजनौर(यूपी )में पेशी के लिए ले जाया जा रहा एनडीपीएस एक्ट का अभियुक्त काशीपुर में पुलिस कर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने काशीपुर कोतवाली मुकदमा दर्ज करा दिया है। जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एएसआई दयान दत्त ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे एनडीपीएस एक्ट के आरोपी शहनवाज अहमद निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली जिला बिजनौर
, को आज कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद, सूरजनाथ व चालक प्रमोद ध्यानी के साथ वाहन द्वारा अल्मोडा जेल से पेशी के लिए बिजनौर ले जा रहे थे। जब वह काशीपुर में होटल प्रेमदीप के पास पहुँचे तो अभियुक्त ने लघुशंका करने का बहाना बनाया। अभियुक्त को जैसे ही पुलिसकर्मियों के द्वारा गाड़ी से नीचे उतारा गया तो अभियुक्त शहनवाज कॉन्स्टेबल महेश प्रसाद व सूरज नाथ को धक्का देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया ।
काफी दूर तक पुलिस टीम के द्वारा शाहनवाज का पीछा किया गया परंतु बारिश व झाड़ियो का फायदा उठाकर अभियुक्त शहनवाज हथकड़ी सहित फरार हो गया। वही काशीपुर सीओ बंदना बर्मा ने बताया एएसआई दयान दत्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। तथा पुलिस की टीमें अभियुक्त की तलाश में जुट गई है


