Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मां भगवती मंदिर मडलक से युवाओ ने मां भगवती के खाली डोले को पहुंचाया मचपीपल बगोटी।

चंपावत:एसपी ने मानव तस्करो व नशा तस्करो के खिलाफ थाना प्रभारियो को दिए कार्रवाई के कड़े निर्देश।

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

: चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ मारपीट करने के लगे गंभीर आरोप

Laxman Singh Bisht

Wed, Jul 5, 2023
चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के खिलाफ अभियंता ने मारपीट ,गाली गलौज करने का लगाया आरोप कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन लोहाघाट के लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिवांकर चौरसिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत के पति प्रकाश राय पर उनके साथ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्रकाश राय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर डीएम व एसपी को ज्ञापन दिया है ज्ञापन में शिवांकर चौरसिया ने बताया प्रकाश राय जो कि राजकीय ठेकेदार भी है उनका पाटी विकास खंड में कार्य चल रहा है उनके व जेइ राजेंद्र गिरी के द्वारा उनके कार्य की जांच करी गई तथा उनके साइड इंचार्ज से कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा गया जिससे आक्रोशित होकर ठेकेदार प्रकाश राय के द्वारा 4 जुलाई की रात अपने साथियों के साथ उनके सरकारी आवास में आकर गाली गलौज करते हुए उनकी लात घुसो से पिटाई करी गई जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं चौरसिया ने कहा किसी तरह उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई उन्होंने कहा मुझे भविष्य में उनसे जान माल का खतरा बना हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष के पति होने के नाते अपनी राजनीतिक पकड़ का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्होंने डीएम व एसपी से प्रकाश राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करी है तथा भविष्य में उनके साथ कोई घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रकाश राय की होगी उन्होंने कहा यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है ,वही इस घटना को लेकर लोहाघाट व चंपावत के अभियंताओं में काफी आक्रोश है अभियंताओ ने प्रकाश राय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग डीएम से करी है तथा कार्रवाई ना होने पर संगठन के माध्यम से लड़ाई लड़ने की बात कही है अभियंताओं ने कहा ऐसे माहौल में वे कार्य नहीं कर सकते हैं वहीं डीएम चंपावत ने एसओ लोहाघाट को प्रकाश राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं

जरूरी खबरें