Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

लोहाघाट:अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:ज्ञानदीप और विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच होगा अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 29, 2025

ज्ञानदीप और विवेकानंद विद्या मंदिर के बीच होगा अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबलालोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रहे स्वामी विवेकानंद विद्यालय स्तरीय अंडर -14 फुटबॉल प्रतियोगिता के आज 29 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेले गए। मैच के प्रथम मुकाबले में विवेकानंद विद्यामंदिर ने ऑकलैंड पब्लिक स्कूल को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।विवेकानंद की और से सचिन ने विजय गोल किया ।प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल और होली विजडम एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर पाईं और मुकाबला पेनाल्टी शूट आऊट तक पहुंच गया। पेनाल्टी शूट में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल ने 3-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। आज के प्रथम मैच के मुख्य अतिथि ऑकलैंड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल जोशी रहे। वहीं दूसरे मैच के मुख्य अतिथि सेवानिवृत सैनिक भूपाल सिंह पाटनी रहे।निर्णायको की भूमिका में यश करायत, नैतिक करायत ,राहुल बिष्ट आयुष प्रथोली, करन कुंवर आदि रहे।आयोजन की समिति की ओर से कोच नितिन ढेक, विमल मेहता, दीपक महर, व शिक्षक बृजेश ढेक मौजूद रहे।कल दिनांक 30 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे से ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल और विवेकानंद विद्यामंदिर के बीच फाइनल मुकाबला रा०इ०का०लोहाघाट के खेल मैदान में खेला जाएगा।

जरूरी खबरें