रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:लगातार तीसरी बार नंबर वन बना चम्पावत बीस सूत्रीय कार्यक्रम में फिर हासिल किया प्रथम स्थान
Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 30, 2025
.लगातार तीसरी बार नंबर वन बना चम्पावत बीस सूत्रीय कार्यक्रम में फिर हासिल किया प्रथम स्थान
जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को दी बधाइयां।
चम्पावत फिर रहा प्रदेश में अव्वल — बीस सूत्रीय कार्यक्रम में लगातार तीसरी बार प्रथम, D श्रेणी में शून्य मद।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों एवं मार्गदर्शन के क्रम में, जिलाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व और सतत निगरानी के फलस्वरूप जनपद चम्पावत ने भारत सरकार के बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लगातार तीसरे माह भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर उत्कृष्टता का परचम लहराया है।यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि जनपद चम्पावत में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, प्रभावी एवं पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस माह जिले ने अपने पिछले माह की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति को और सुदृढ़ किया है।जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने जानकारी दी कि जुलाई और अगस्त माह में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद, अब सितम्बर माह में भी जनपद चम्पावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन बरकरार रखा है।
अर्थ एवं संख्या निदेशालय, नियोजन विभाग, उत्तराखंड शासन द्वारा जारी प्रतिवेदन के अनुसार 35 मदों में ‘A’ श्रेणी (100% उपलब्धि)
6 मदों में ‘B’ श्रेणी (80% से अधिक)
1 मद में ‘C’ श्रेणी
तथा 0 मदों में ‘D’ श्रेणी दर्ज की गई है।कुल 42 रैंकिंग मदों में जनपद चम्पावत को 129 में से 121 अंक प्राप्त हुए हैं, जो 93.8 प्रतिशत उपलब्धि दर्शाता है। वहीं, जनपद बागेश्वर 92.5 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय तथा उधम सिंह नगर 78.29 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहा।इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों, समन्वय और निरंतर परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने कहा “हमारा लक्ष्य केवल रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक योजना का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से अंतिम छोर तक बैठे आमजन तक पहुँचे।”जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तत्परता एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें, ताकि चम्पावत का यह प्रदर्शन आने वाले महीनों में भी बरकरार रहे।जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं के मासिक अनुश्रवण एवं प्रगति मूल्यांकन के आधार पर राज्य स्तर पर अंकन किया जाता है। इस प्रक्रिया में जनपद चम्पावत का लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन उसकी कार्यकुशलता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।