रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।
Laxman Singh Bisht
Thu, Oct 30, 2025
अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में चल रही स्वामी विवेकानंद विद्यालय स्तरीय अंडर -14 फुटबॉल प्रतियोगिता मे आज 30 अक्टूबर को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लोहाघाट और विवेकानंद विद्यामंदिर के बीच खेला गया। फाइनल में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खेल के 25वे मिनट में ज्ञानदीप के नैतिक करायत ने फ्री किक से शानदार गोल कर ज्ञानदीप की टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद 15वे मिनट में ज्ञानदीप के आर्यन कार्की ने फ्री किक को रिसीव कर शानदार गोल कर दिया और ज्ञानदीप को 2-0 की बढ़त दिला दी। निर्धारित समय पूरा होने पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की टीम फाइनल मुकाबला जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल के सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी नैतिक करायत और सांत्वना पुरस्कार विजेता आर्यन कार्की रहे।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में अद्वैत आश्रम मायावती के प्रबंधक स्वामी सुहृदयानंद महाराज और भूतपूर्व सैनिक भूपाल सिंह पाटनी रहे, जिनके द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। स्वामी सुहृदयानंद महाराज द्वारा नन्हे फुटबॉल खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु अपनी और से पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह दिए गए तथा प्रतियोगिता के आयोजन शिक्षक बृजेश ढेक व फुटबॉल कोच नितेश ढेक के प्रयासों की सराहना की तथा सभी खिलाड़ियों को मोबाइल व नशे से दूर रहने की नसीहत दी। मैच रैफरी की भूमिका में आयुष प्रथोली, यश करायत, राहुल बिष्ट रहे।
आयोजन समिति ने पी 0एस 0मेहता और लोहाघाट फुटबॉल क्लब अध्यक्ष बृजेश महरा के मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति की ओर से कोच नितिन ढेक, फुटबॉलर विमल मेहता, दीपक महर, सुरेश करायत और शिक्षक बृजेश ढेक मौजूद रहे।