Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 30, 2025

नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

4 नवंबर को महाकाली के तट के नागार्जुन बाबा मंदिर परिसर में लगेगा विशाल मेला।4 नवंबर को लोहाघाट ब्लॉक के प्रसिद्ध नगरुघाट मेले को देखते हुए आज भुवन सिंह बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता मानव सेवा फाउंडेशन उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सुधारीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । भुवन बिष्ट ने बताया रास्ता बिल्कुल ही खस्ताहाल था। जिसको ग्रामीणों के द्वारा ठीक किया जा रहा है। कहा यह रास्ता गांव को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य रास्ता है और इसी रास्ते से मेला और देव डांगर व जत्था जाता है। बसोटा से सल्टा तक रास्ते का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है। भुवन बिष्ट ने बताया लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र नेपाल सीमा से सटे हुए क्षेत्र नगरू घाट में प्रतिवर्ष बैकुंड चतुर्दशी व कार्तिक पूर्णिमा के मध्य लगने वाला विशाल मेला महाकाली नदी के तट पर स्थित नागार्जुन बाबा मंदिर परिसर में 4 नवंबर रात्री को भव्य मेले का आयोजन होगा । जिसमें 3 नवंबर की रात्रि को सल्टा , बगोटी, जमरसों में रात्रि जागरण रहता है। इस मेले के मुख्य धामी (देव डांगर) सल्टा के रहते हैं। नगरुघाट के मेले में सल्टा, बगोटी, जमरसों से देव डांगर अवतरित हो कर नागार्जुन बाबा मंदिर जो महाकाली नदी के किनारे स्थित है। वहां को प्रस्थान करते हैं।और मडलक, मजपीपल, सुनकुरी, पासम आदि क्षेत्रों से सिर्फ जत्थे आते हैं। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से नगरुघाट मेले को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की है। कहा इस वर्ष नगरुघाट मेले में लोक संस्कृति को बढ़ावा दिया जायेगा। जिसमें स्थानीय परंपरा और रीति रिवाज की प्राथमिकता रहेगी। सीमांत क्षेत्र में मेले की तैयारियां जोर-शोरों से चल रही है।

जरूरी खबरें