Sunday 7th of September 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट :भाजपा ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियो का किया स्वागत।

लोहाघाट :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फोर्ती में लगाया जन जागरूकता शिविर ।

BPL राशन कार्ड धारकों की हुई मौज, सरकार देगी हर महीने ₹1000-मुफ़्त राशन

लोहाघाट की बेटी दीप शिखा भारतीय सेना में बनी अफसर।

लोहाघाट: नाइन कुमाऊ ने धूमधाम से मनाया महाराज के दिवस पाकिस्तान पर नाइन कुमाऊं की विजय गाथा।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत :नमक की गुणवत्ता पर डीएम सख़्त, चम्पावत से सभी ब्लॉकों के नमूने प्रयोगशाला भेजे

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 5, 2025

नमक की गुणवत्ता पर डीएम सख़्त, चम्पावत से सभी ब्लॉकों के नमूने प्रयोगशाला भेजे

जिलाधिकारी के निर्देश पर चम्पावत के सभी ब्लॉकों से लिए गए नमक के नमूने, परीक्षण हेतु भेजे रुद्रपुरजिलाधिकारी मनीष कुमार के आदेशानुसार जनपद चम्पावत में मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अंतर्गत सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं राशन गोदामों से नमक के नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।जनपद में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की एक समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा जनपद के चारों विकासखण्डों के विभिन्न सस्ता गल्ला विक्रेताओं एवं राशन गोदामों से नमक के नमूने एकत्र किए।चंपावत ब्लॉक में सस्ता गल्ला विक्रेता मोहन सिंह बोहरा, राजेश जोशी एवं नवीन चंद्र टम्टा सहित सरकारी खाद्यान्न गोदाम से नमूने लिए गए। बराकोट ब्लॉक से सरकारी खाद्यान्न गोदाम से नमूने एकत्र किए गए। लोहाघाट ब्लॉक में सस्ता गल्ला विक्रेता हरीश चतुर्वेदी, अनिल कुमार, मदन सिंह बोहरा एवं बसंत राम विश्वकर्मा की दुकानों से नमूने लिए गए, वहीं पाटी ब्लॉक में सस्ता गल्ला विक्रेता गोविंद बल्लभ कर्नाटक, दिनेश सिंह, दिगराज सिंह एवं प्रताप सिंह मनराल की दुकानों से नमूने लिए गए।सभी एकत्र किए गए नमूने परीक्षण हेतु सरकारी प्रयोगशाला, रुद्रपुर भेजे गए हैं।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अंतर्गत पात्र उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे नमक की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।इस के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सुश्री प्रियंका भट्ट, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी सहित पूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें