रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट की बेटी दीप शिखा भारतीय सेना में बनी अफसर।

Laxman Singh Bisht
Sun, Sep 7, 2025
लोहाघाट की बेटी दीप शिखा भारतीय सेना में बनी अफसर।
क्षेत्र व जिले का नाम किया रोशन
सैन्य प्रशिक्षण संस्थान चेन्नई से हुई पास आउट।लोहाघाट की तल्ला चांदमारी निवासी दीपशिखा खर्कवाल सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में अफसर बन गई है दीपशिखा ने पूरे क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। दीपशिखा की शानदार कामयाबी पर लोहाघाट क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्षेत्र वासियों ने दीपशिखा को उनकी शानदार कामयाबी पर बधाइयां दी। लोहाघाट व्यापार संघ कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल ने जानकारी देते हुए बताया। दीपशिखा वर्तमान में गाजियाबाद में निवास करती हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाजियाबाद से हुई तथा उच्च शिक्षा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की। उनके पिता ओम प्रकाश खर्कवाल इंटेलिजेंस ब्यूरो में इंजीनियर पद तैनात है तथा माता श्रीमती नीमा खर्कवाल ग्रहणी है। टीका देव खर्कवाल ने बताया दीपशिखा ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 6 सितंबर 2025 को सेना प्रशिक्षण संस्थान चेन्नई से सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना का हिस्सा बनी है। दीपशिखा की शानदार कामयाबी पर लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया, अशोक जुकरिया, राजू गढ़कोटी,सतीश मुरारी,विवेक ओली ,दिनेश सुतेड़ी ,हितेश मुरारी, सतीश खर्कवाल, शैलेंद्र राय, जफर सिद्दीकी ,विपिन गोरखा ,लोकेश पांडे ,रमेश बिष्ट भूपाल सिंह मेहता, रंजीत अधिकारी आदि ने बधाइयां दी है।