रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:यात्रियों की सुरक्षा हेतु स्वाला मार्ग पर निर्धारित किया गया आवागमन समय । पुलिस अधीक्षक ने स्वाला का किय

Laxman Singh Bisht
Sun, Sep 7, 2025
यात्रियों की सुरक्षा हेतु स्वाला मार्ग पर निर्धारित किया गया आवागमन समय
पुलिस अधीक्षक ने स्वाला मार्ग का किया निरीक्षणपुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने रविवार को स्वाला मार्ग का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात हेतु निम्न व्यवस्थाएँ लागू की गई हैं–
*चम्पावत से टनकपुर जाने वाले हल्के वाहन*
*प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्वाला मार्ग से गुजर सकेंगे।*
*सायं 5 बजे से प्रातः 9 बजे तक आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।*
*टनकपुर से चम्पावत आने वाले छोटे वाहन*
*ककराली गेट से छतकोट–सिप्टी मार्ग होते हुए आवागमन सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।**शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।*
*टनकपुर से चम्पावत आने वाले छोटे वाहन सिप्टी मार्ग से आवागमन करेंगे।*
*भारी वाहन (ट्रक/बस आदि) दोनों ओर से स्वाला,सिप्टी मार्ग पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।*
*भारी वाहनों की आवाजाही देवधूरा मार्ग से कराई जाएगी।*पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये व्यवस्थाएँ यात्रियों की सुरक्षा और यातायात की सुव्यवस्था के दृष्टिगत अस्थायी रूप से लागू की गई हैं। संबंधित विभाग द्वारा सड़क मार्ग को शीघ्र ही पूरी तरह सुचारु करने के निर्देश दिए गये हैं।.