रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फोर्ती में लगाया जन जागरूकता शिविर ।

Laxman Singh Bisht
Sun, Sep 7, 2025
.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फोर्ती में लगाया जन जागरूकता शिविर ।
अधिकार मित्रों ने ग्रामीणों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देश पर आज रविवार 07 सितंबर को लोहाघाट की ग्राम सभा फोर्ती में जन जागरूकता शिविर लगाकर ग्रामीणों को वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु भरण पोषण प्राप्त करने की जानकारी तथा श्रम कानून व जेनेरिक दवाइयां सरकार द्वारा चलाई गई योजना नई रोशनी के तहत दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना की जानकारी से अवगत कराया गया तथा उपस्थित लोगों को 13 सितंबर को न्यायालय चंपावत में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए अधिकार मित्र रेनू गढ़कोटी व सावित्री राय ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर मामलों के निस्तारण व मुकदमे बाजी से छुटकारा पाने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा सरल विधिक जानकारी से अवगत कराया गया । इसके अलावा ग्रामीणों को महिला हिंसा, घरेलू हिंसा के अधिकार हेतु । नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क सहायता चाहने हेतु जानकारी दी गई। लोहाघाट थाना पुलिस कर्मियों द्वारा भी अनेक कानूनी जानकारिया ग्रामीणों को दी गई। शिविर मे पीएलवी अधिकार मित्र रेनू गडकोटी ,पीएलवी सावित्री राय ,एसआई सुष्मिता राणा , एसएसआई भुवन चंद्र ,कांस्टेबल चंदन ,कांस्टेबल संजीव राज मौजूद रहे