रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: नाइन कुमाऊ ने धूमधाम से मनाया महाराज के दिवस पाकिस्तान पर नाइन कुमाऊं की विजय गाथा।

Laxman Singh Bisht
Sun, Sep 7, 2025
नाइन कुमाऊ ने धूमधाम से मनाया महाराज के दिवस पाकिस्तान पर नाइन कुमाऊं की विजय गाथा।
1965 की जंग में 9 कुमाऊ के जाबांजों ने पाकिस्तान के महाराज के गांव में किया था कब्जा।
युद्ध में शहीद हुए जाबांजों को किया गया याद ।
हम छु कुमैया हमरो कुमाऊं। यो छो हमारो पहाड़।लोहाघाट।भारतीय सेना की 9 कुमाऊं ने आज 7 सितंबर को महाराज के दिवस को काफी धूमधाम के साथ मनाया। पूर्व सूबेदार ललित सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में सैनिक विश्रामगृह लोहाघाट में हुए कार्यक्रम में नाइन कुमाऊं के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने 1965 युद्ध में 9 कुमाऊं की पाकिस्तान पर शानदार विजय के प्रतीक महाराज के दिवस को काफी धूम-धाम के साथ मनाया। इस दौरान पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को सम्मानित किया गया तथा कालिका मैया के जयकारों के साथ नाइन कुमाऊं के गीत हम छू कुमैया हमरो कुमाऊं गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
1965 युद्ध के योद्धा हवलदार भूप सिंह व सिपाही प्रेम सिंह ने 1965 युद्ध की यादें साझा की। हवलदार भूप सिंह ने बताया। 1965 युद्ध के समय उनकी पलटन 9 कुमाऊं धारचूला में तैनात थी । युद्ध में जाने का आदेश मिलते ही पलटन ने धारचूला से मूव किया पलटन सबसे पहले अंबाला पहुंची जहां सात दिन अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण लेने के बाद पलटन पठानकोट मोर्चे पर पहुंची। हवलदार भूप सिंह ने बताया। 7 सितंबर 1965 को हुई जबरदस्त लड़ाई में गोलाबारी के बीच उनकी पलटन कालिका मैया के जयकारे लगाती हुई दुश्मनों को मारते हुए पाकिस्तान के महाराज के गांव मे घुस गई और गांव में कब्जा कर लिया
इसके अलावा सियालकोट कराची रेलवे लाइन में भी हमारे जांबाज सैनिकों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया था। इस दौरान हमारे जांबाजो ने कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया तथा उनके कई पैटर्न टैंको को नष्ट किया। कहां कुछ दिन पलटन पाकिस्तान में रुकी जिसके बाद युद्ध विराम का आदेश मिलने के बाद 9 कुमाऊं शान के साथ वापस हिंदुस्तान पहुंची। उन्होंने बताया इस युद्ध में उनके कई साथी घायल हुए तथा कुछ शहीद हुए लेकिन 9 कुमाऊं के जाबाजों ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे। सूबेदार ललित सिंह अधिकारी ने बताया 1965 में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में यह युद्ध लड़ा गया था और 9 कुमाऊं ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के दांत खट्टे करते हुए शानदार जीत हासिल की।
कहा पाकिस्तान में विजय के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 9 कुमाऊं महाराज के दिवस मनाती है। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने युद्ध में शहीद हुए जांबाज सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में ऑर्नरी कैप्टन सोबन सिंह, ऑर्नरी कैप्टन भवान सिंह , ऑर्नरी कैप्टन सुरेश सिंह, ऑर्नरी कैप्टन इंद्र सिंह ,सूबेदार घनश्याम चंद्, आनंद सिंह ,सूबेदार चंद्र सिंह ,हवलदार खीम सिंह, कमल राय,बहादुर सिंह ,विद्याधर ,कमल किशोर, पार्वती देवी लक्ष्मी देवी हेमा जोशी पूर्व सैनिक लीग संगठन जिला अध्यक्ष ऑर्नरी कैप्टन राजेंद्र सिंह देव, सुनीता देवी परु देवी, कैप्टन रघुवीर, मयंक ओली आदि मौजूद रहे।