Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नगरू घाट पैदल मार्ग का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सुधारीकरण

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:नई सड़क योजनाओं के लिए पीएमजीएसवाई सर्वे ऐप खोला गया, योग्य ग्रामों से प्रस्ताव आमंत्रित

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 30, 2025

नई सड़क योजनाओं के लिए पीएमजीएसवाई सर्वे ऐप खोला गया, योग्य ग्रामों से प्रस्ताव आमंत्रितप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत नई मोटर मार्ग योजनाओं के प्रस्ताव हेतु सर्वे ऐप खोला गया, ग्रामों के वे तोक जिनकी आबादी 250 से अधिक और सड़क से दूरी 1.50 किमी से अधिक है, उनके प्रस्ताव 02 नवम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क बढ़ाने एवं अवसंरचना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नई मोटर मार्ग योजनाओं के प्रस्ताव हेतु सर्वे ऐप खोला गया है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य उन ग्रामों और तोकों को सड़क संपर्क से जोड़ना है जो अब तक मोटर मार्ग से वंचित हैं।इस प्रक्रिया के अंतर्गत ऐसे ग्रामों के तोक सम्मिलित किए जाएंगे जिनकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 250 से अधिक है तथा निकटतम मोटर मार्ग से उनकी पैदल दूरी 1.50 किलोमीटर या अधिक है। वहीं सीमांत (बॉर्डर) ब्लॉक के लिए यह दूरी 10.00 किलोमीटर तक मान्य होगी, ताकि दुर्गम एवं सीमा क्षेत्र के निवासियों को भी बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके।अधिशाषी अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोहाघाट बी. नैनवाल ने बताया कि जनपद चंपावत के ऐसे सभी ग्रामों के तोक जो उपरोक्त मानकों को पूर्ण करते हैं, अपने प्रस्ताव दिनांक 02 नवम्बर 2025 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सर्वे ऐप आधारित प्रक्रिया है, जिससे योजनाओं का चयन और प्राथमिकता निर्धारण पारदर्शी एवं तथ्यपरक ढंग से किया जा सकेगा।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रस्ताव के साथ संबंधित तोक की जनसंख्या का प्रमाण पत्र सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी कार्यालय से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर संलग्न करना होगा। नैनवाल ने जनपद के ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से सहयोग करें ताकि जनपद के अधिक से अधिक दुर्गम तोक सड़क संपर्क से जुड़ सकें।

प्रस्ताव प्राप्त करने की अंतिम तिथि – 02 नवम्बर 2025

प्रस्ताव जमा करने का स्थान –अधिशाषी अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चम्पावत व लोहाघाट कार्यालय

जरूरी खबरें