रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत :स्वाला डेंजर जोन में दबा पोकलैंड बाल बाल बचा आपरेटर। मशीन निकालने के प्रयास जारी।

Laxman Singh Bisht
Wed, Sep 3, 2025
स्वाला डेंजर जोन में दबा पोकलैंड बाल बाल बचा आपरेटर। मशीन निकालने के प्रयास जारी। टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क में स्वाला डेंजर जोन में आज सड़क खोलने के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया । बुधवार को स्वाला डेंजर जोन में मशीने सड़क खोलने के लिए लगी हुई थी तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलवा पोकलैंड मशीन के ऊपर जा गिरा जिसमें पोकलैंड मशीन दब गई। घटना में पोकलैंड ऑपरेटर को भी चोटे आई है। किसी तरह पोकलैंड ऑपरेटर की जान बचाई गई। पोकलैंड को मलवे से बाहर निकालने के प्रयास जारी है। एनएच आज छठे दिन भी लगातार बंद है खोलने के प्रयास जारी है। टिफन टॉप में राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया है। वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही सुचारू है।