Sunday 7th of September 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट :भाजपा ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियो का किया स्वागत।

लोहाघाट :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फोर्ती में लगाया जन जागरूकता शिविर ।

BPL राशन कार्ड धारकों की हुई मौज, सरकार देगी हर महीने ₹1000-मुफ़्त राशन

लोहाघाट की बेटी दीप शिखा भारतीय सेना में बनी अफसर।

लोहाघाट: नाइन कुमाऊ ने धूमधाम से मनाया महाराज के दिवस पाकिस्तान पर नाइन कुमाऊं की विजय गाथा।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत :सातवें दिन भी बारहमासी सड़क पूरी तरह बंद। जनता परेशान। बारहमासी सड़क खोलने के प्रयास जरिए

Laxman Singh Bisht

Thu, Sep 4, 2025

..सातवें दिन भी बारहमासी सड़क पूरी तरह बंद। जनता परेशान।

बारहमासी सड़क खोलने के प्रयास जरिए।

वाया हल्द्वानी बड़े वाहनों का हो रहा है संचालन।

स्वाला का जवाब नही किसी के पास

पुल निर्माण की उठी मांग।
टनकपुर पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क को आज सातवें दिन भी खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं। स्वाला मे हालत बद से बदतर हो चुके हैं ।एक पोकलैंड मशीन भी बुरी तरह डेंजर जोन में दब चुकी है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला,धौन व बस्तियां में बंद है। स्वाला की चुनौती से शासन प्रशासन कैसे निपटेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लगातार सातवें दिन बारहमासी सड़क बंद होने से चंपावत जिले के साथ-साथ पिथौरागढ़ जिले की जनता को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है सेना के वाहन भी इसी से आवा जाही करते हैं। सड़क बंद होने से व्यापारी और ट्रांसपोर्टर भी काफी परेशान है। बड़े वाहनों का संचालन 150 से 200 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर हो रहा है। छोटे वाहन वैकल्पिक मार्गो से चल रहे हैं। लगातार बारहमासी सड़क बंद होने से परिवहन निगम को भी लाखों की चपत लग चुकी है। अब लोगों के सब्र का बाध टूटने लगा है। लोगों में शासन प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। बारहमासी सड़क कब खुलेगी यह कहां नहीं जा सकता है। भाजपा के दिग्गज व कई जनप्रतिनिधि कार्यदाई संस्था पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं।जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार लगातार ग्राउंड जीरो पर बने हैं उनके द्वारा एनएच के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क खोलने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। अगर जल्द बारहमासी सड़क नहीं खोली गई तो जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोग शासन प्रशासन से जल्द से जल्द बारहमासी सड़क को खोलने की मांग कर रहे हैं। पर स्वाला का जवाब किसी के पास नहीं है।राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा ग्रामीण मार्ग गल्ला गाँव- देवलमाफी रीठा-अमोडी में बंद हैं

जरूरी खबरें