रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : देवीधुरा :हिम्मत सिंनग्वाल का जन्मदिन शिक्षक दिवस पर हर्षोल्लास से मनाया गया

Laxman Singh Bisht
Fri, Sep 5, 2025
हिम्मत सिंनग्वाल का जन्मदिन शिक्षक दिवस पर हर्षोल्लास से मनाया गयाचंपावत (उत्तराखंड), 5 सितम्बर 2025। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर माँ भगवती कंप्यूटर कोचिंग के संचालक हिम्मत सिंनग्वाल का जन्मदिन उनके कोचिंग संस्थान के बच्चों ने धूमधाम से मनाया। इस पावन अवसर पर हिम्मत ने माँ वाराही धाम में पूजा-अर्चना की और बच्चों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने छात्रों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्याख्यानों और उनके योगदान के बारे में भी अवगत कराया।कोचिंग में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने अपने गुरु को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर विचार साझा किए। उल्लेखनीय है कि हिम्मत स्वयं दिव्यांग होकर भी विगत पाँच वर्षों से अपनी कोचिंग व दिव्यांग सेवा केंद्र का संचालन कर रहे हैं और बच्चों को हुनरमंद बनाकर आत्मनिर्भरता की राह दिखा रहे हैं।
इस अवसर पर लोहाघाट से समाजसेवी सतीश चंद्र पांडे, राजू गड़कोटी, हल्द्वानी से विकास भगत, चंपावत से रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट,भाई साहब पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद बिष्ट , कांडा विलेज वैली के संस्थापक मदन सिंह बोरा, प्रो. एस.एस. डोगरा, अध्यापक देवेंद्र गहरवाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के गणित प्रवक्ता शंकर सिंह बोरा और लीलाम्बर बिष्ट ने हिम्मत को ढेर सारी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।गौरतलब है कि हिम्मत को उत्तराखंड सरकार द्वारा 3 दिसम्बर 2022 को दिव्यांग राज्य पुरुष्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।