रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: शिक्षक दिवस पर खेतीखान में बुजुर्ग शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।

Laxman Singh Bisht
Fri, Sep 5, 2025
..शिक्षक दिवस पर खेतीखान में बुजुर्ग शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।चंपावत जिले में 5 सितंबर शिक्षक दिवस को काफी धूमधाम से बनाया गया ।कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले की खेतीखान में भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू देऊं के नेतृत्व में सिटीजन लाइब्रेरी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के बुजुर्ग शिक्षकों व शिक्षाविदों का शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा गुरुजनों का आशीर्वाद लिया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू देऊ ने बताया आज शिक्षक दिवस के अवसर पर खेतीखान सिटीजन लाइब्रेरी में क्षेत्र के बुजुर्ग शिक्षक पूर्व प्रधानाचार्य चिरंजीवी लाल वर्मा, शिक्षाविद माधवानंद गहतोड़ी,, डायट प्रवक्ता कमल गहतोड़ी, शिक्षक मनोज लाल वर्मा को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में किशन सिंह देऊ ,गोपाल सिंह मनराल ,नवीन चंद्र भट्ट ,प्रकाश चंद्र भट्ट, बसंत ओली,कुसुम ओली,श्रीमती प्रतिभा, प्रकाश सिंह देऊं आदि मौजूद रहे।