Friday 5th of September 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट: शिक्षक दिवस पर खेतीखान में बुजुर्ग शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।

लड़ीधूरा शैक्षिक मंच ने शिक्षक दिवस पर वयोवृद्ध शिक्षक 103 वर्षीय प्रहलाद सिंह अधिकारी का किया माल्यार्पण।

लोहाघाट :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भागीरथी इंस्टीट्यूट में छात्रों को किया जागरूक।

बाराकोट:बरुड़ी के इंदर सिंह सामंत भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट कर्नल क्षेत्र में खुशी की लहर।

Gold-Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में आया उछाल, देखें आज का ताजा भाव

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: शिक्षक दिवस पर खेतीखान में बुजुर्ग शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।

Laxman Singh Bisht

Fri, Sep 5, 2025

..शिक्षक दिवस पर खेतीखान में बुजुर्ग शिक्षाविदों को किया गया सम्मानित।चंपावत जिले में 5 सितंबर शिक्षक दिवस को काफी धूमधाम से बनाया गया ।कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिले की खेतीखान में भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू देऊं के नेतृत्व में सिटीजन लाइब्रेरी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के बुजुर्ग शिक्षकों व शिक्षाविदों का शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा गुरुजनों का आशीर्वाद लिया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू देऊ ने बताया आज शिक्षक दिवस के अवसर पर खेतीखान सिटीजन लाइब्रेरी में क्षेत्र के बुजुर्ग शिक्षक पूर्व प्रधानाचार्य चिरंजीवी लाल वर्मा, शिक्षाविद माधवानंद गहतोड़ी,, डायट प्रवक्ता कमल गहतोड़ी, शिक्षक मनोज लाल वर्मा को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में किशन सिंह देऊ ,गोपाल सिंह मनराल ,नवीन चंद्र भट्ट ,प्रकाश चंद्र भट्ट, बसंत ओली,कुसुम ओली,श्रीमती प्रतिभा, प्रकाश सिंह देऊं आदि मौजूद रहे।

जरूरी खबरें