रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भागीरथी इंस्टीट्यूट में छात्रों को किया जागरूक।

Laxman Singh Bisht
Fri, Sep 5, 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने भागीरथी इंस्टीट्यूट में छात्रों को किया जागरूक।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव चम्पावत के निर्देशानुसार भागीरथी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी लोहाघाट प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र कलोनी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का गुरुवार को आयोजन किया गया ।जिसमें अधिकार मित्र विनोद सिंह मेहरा व तारा सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों एवं समाज में तेजी से फेल रहें नशे के खिलाफ आवाज उठाने व नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया गया व पंपलेट वितरित किए गये ।साथ ही साइबर क्राईम हेल्पलाइन नंबर 1930, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी गई।