रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट :मरोड़ाखान में पैराफिट से टकराई कार एयरबैग खुलने से चालक की बची जान।

Laxman Singh Bisht
Fri, Sep 5, 2025
.मरोड़ाखान में पैराफिट से टकराई कार एयरबैग खुलने से चालक की बची जान।लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रही कार अचानक मरोड़ाखान के पास अनियंत्रित होकर जोरदार तरीके से पैराफिट से टकरा गई। एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच गई ।दुर्घटना में कार को काफी नुकसान पहुंचा है।