: उधम सिंह नगर के चकरपुर में भीषण सड़क हादसा 4 लोगों की हुई मौत
खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के चकरपुर क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसा हो गया तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 2 अलग अलग स्कूटी में सवार तीन महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के चकरपुर में शिव मंदिर के पास एक कार और दो स्कूटियो में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दो स्कूटी में सवार 3 महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत गई है। दुर्घटना में मृतक खटीमा के मुडेली गांव के बताए जा रहे हैं।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है वही इस भीषण दुर्घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है