Thursday 30th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:कलेक्ट्रेट में मूंक बधिर बच्ची के साथ आए उसके पिता व बच्ची के दुर्भाग्य पर जिलाधिकारी की उमड़ पड़ी मानवीय संव

चंपावत:भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस: डीएम मनीष कुमार

लोहाघाट:तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सीमा देवी ने स्कूल समय में यातायात व्यवस्था सुधारने की उठाई मांग।

लोहाघाट टीआरसी के पास मंडराया गुलदार का खतरा दो कुत्तों को बनाया निवाला

लोहाघाट:अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना ज्ञानदीप। नैतिक करायत बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:आई-राइज के सौजन्य से माध्यमिक शिक्षकों की विज्ञान गणित कार्यशाला का समापन

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 29, 2025

आई-राइज के सौजन्य से माध्यमिक शिक्षकों की विज्ञान गणित कार्यशाला का समापनभारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे तथा आई-राइज के सहयोग से एससीईआरटी उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित माध्यमिक शिक्षकों की तीन दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट में समापन हो गया। समापन अवसर पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण श्रीमती वंदना गर्बयाल द्वारा प्रतिभागियों से ऑनलाइन संवाद किया एवं उनके अनुभव साझा किये। एससीईआरटी के समन्वयक डॉ अवनीश उनियाल ने जनपद चम्पावत द्वारा इस सत्र की पहली आइ-राइज कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु सराहना की। प्रभारी प्राचार्य डॉ आशुतोष वर्मा ने कार्यशाला में सीखे गये अभिनव प्रयोगों के कक्षा कक्ष में निरंतर अभ्यास का आह्वान किया। समन्वयक डॉ कमल गहतोड़ी ने बताया कि कार्यशाला में इनोवेशन चैंपियन पवन कुमार, अनीस अहमद, पारस जुकरिया, बेला रानी, कमल कापड़ी औऱ नेहा जोशी द्वारा केमिस्ट्री अराउंड अस, मिक्सचर एंड सेपरेशन, मैथमेटिकल कनेक्शन, त्रिकोणमिति, भोजन, इकोसिस्टम, इलेक्ट्रिसिटी एंड मेग़नेटिस्म, नंबर एंड शेप्स आदि पर आधारित बेहतरीन प्रयोगों का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से एकल एवं समूह प्रस्तुतीकरण दिए। आइराइज के कोर्डिनेटर अक्षय कुलकर्णी ने शिक्षकों की सक्रिय प्रतिभागिता की सराहना की। सह-समन्वयक डॉ अनिल मिश्रा ने शिक्षकों को वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया। कार्यशाला में जिले भर के 62 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।समापन अवसर पर प्रवक्ता डॉ अवनीश शर्मा, कृष्ण सिंह ऐरी, दीपक सोराड़ी, डॉ पारुल शर्मा, डॉ एल एस यादव, नवीन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें