रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:लगातार बंद हो रही टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क की बदहाली पर पूर्व विधायक फर्त्याल ने जताई नाराजगी।

Laxman Singh Bisht
Sat, Aug 30, 2025
लगातार बंद हो रही ऑल वेदर सड़क की बदहाली पर पूर्व विधायक फर्त्याल ने जताई नाराजगी।
लोक निर्माण विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट को सड़क के स्थाई समाधान की मांग को लेकर दिया पत्र।
ऑल वेदर सड़क बंद होने से ट्रांसपोर्टर व व्यापारियों को प्रतिदिन हो रहा है लाखों का नुकसान। सेना के वाहन समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं बॉर्डर :फर्त्यालचंपावत।टनकपुर पिथौरागढ़ बारहमासी सड़क के चंपावत जिले के स्वाला में बरसात में लगातार बंद होने से चंपावत पिथौरागढ़ की जनता के साथ साथ व्यापारी व ट्रांसपोर्टर भी परेशान हो गए हैं। बारहमासी सड़क के लगातार बंद होने वह जनता को हो रही परेशानी पर लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने गहरी नाराजगी जताते हुए एनएचआई विभाग व सड़क देख रही संस्था की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाएं। पूर्व विधायक फर्त्याल ने बारहमासी सड़क की बदहाली व जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट राजेश शर्मा को बारहमासी सड़क के स्वाला डेंजर जोन व अन्य संवेदनशील हिस्सों के स्थाई समाधान की मांग करते हुए पत्र लिखा है तथा फोन द्वारा भी वार्ता की गई है। पत्र में पूर्व विधायक फर्त्याल ने कहा जनपद चंपावत में आल वेदर सड़क लगभग 5 साल से हर बरसात में मलवा आने से बंद हो जाती है तथा सड़क में हर वर्ष विभाग के द्वारा बरसात में ही सुधारीकरण का कार्य किया जाता है। विभागीय लापरवाही के चलते बरसात में अक्सर सड़क इस स्थान पर बंद रहती है। कहां यह बारहमासी सड़क चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों की मुख्य सड़क है ।इस सड़क से हमारे सैनिकों के वाहन भी लगातार आवागमन करते हैं। यह सड़क चीन सीमा को जोड़ती सड़क बंद होने से सेना की गतिविधियां भी प्रभावित होती है। सेना के वाहन समय पर अपने गंतव्य में नहीं पहुंच पाते हैं जो देश की सुरक्षा के साथ गंभीर मामला है।
पत्र में पूर्व विधायक ने कहा इस बारहमासी सड़क से हजारों यात्री रात दिन यात्रा करते हैं लेकिन सड़क टनकपुर से घाट तक चार से पांच जगह बरसात के समय जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद हो जाती है। जिससे चंपावत जिले के साथ-साथ पिथौरागढ़ जिले का व्यापार भी पूर्ण रूप से बंद हो जाता है जिस कारण क्षेत्र के ट्रांसपोर्टों व व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान प्रतिदिन होता है। तथा यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व विधायक ने कहा ऑल वेदर सड़क के लगातार बंद होने से क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश है कभी भी जनता का आक्रोश सड़क में नजर आ सकता है। पूर्व विधायक फर्त्याल ने लोक निर्माण विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट से मांग करते हुए कहा इस बारहमासी सड़क का तकनीकी टीमों की देखरेख में कार्य कराया जाए तथा सभी डेंजर जोनों का स्थाई समाधान किया जाए जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके। विधायक फर्त्याल ने कहा करोड़ों रुपए से बनी बारहमासी सड़क का विभाग ने मजाक बनाकर रख दिया गया है। पूर्व विधायक ने मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट राजेश शर्मा से फोन पर वार्ता भी की गई तथा जल्द बारहमासी सड़क के स्थाई समाधान को लेकर कहा गया।