रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट: चार दिन से एनएच बंद होने से रोडवेज को 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान।

Laxman Singh Bisht
Mon, Sep 1, 2025
चार दिन से एनएच बंद होने से रोडवेज को 15 लाख रुपए से अधिक का नुकसान।
जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित यात्री परेशान। चंपावत जिले में मूसलाधार बारिश के चलते टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज सोमवार को चौथे दिन भी स्वाला में बंद रहा। राजमार्ग बंद होने से जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। कई वाहन रास्तों में फंसे हुए हैं ।राजमार्ग बंद होने से जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें भी खड़ी हो गई है ।जिस कारण परिवहन निगम को भी भारी नुकसान हो चुका है। सोमवार को परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के स्टेशन प्रभारी जगदीश नारायण ने बताया पिछले चार दिनों से टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में बंद होने से परिवहन निगम को लगभग 15 लाख रुपए से अधिक की चपत लग चुकी है ।कहा अगर जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खोला गया तो घाटा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा ।उन्होंने बताया आज भी बसों का संचालन नहीं हो पाया है सुबह एक बस बाया देवीधूरा दिल्ली को भेजी गई थी लेकिन जमन पोड़ में सड़क बंद होने से वह भी रास्ते में खड़ी हो गई है।
कई बसें टनकपुर में फंसी हुई है जिनका संचालन टनकपुर से किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से यात्री बस अड्डे में काफी परेशान नजर आए।सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले की कई सड़के बंद पड़ी हुई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर सड़के खोलने का कार्य जारी है। लेकिन बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है जिस कारण सड़के खोलने में काफी दिक्कतों का सामना प्रशासन को करना पड़ रहा है।