: चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर लगा मारपीट का आरोप पीड़ित ने थाने में दी तहरीर जिला पंचायत अध्यक्ष पति ने आरोपो को बताया निराधार

चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पर लगा मारपीट का आरोप पीड़ित ने थाने में दी तहरीर जिला पंचायत अध्यक्ष पति ने आरोपो को बताया निराधार
जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत के पति प्रकाश राय पर जल संस्थान के पीटीसी के साथ मारपीट करने गाली गलौज करने के आरोप लगे हैं पीड़ित ने लोहाघाट थाने में नामजद तहरीर दी है बुधवार को बाराकोट ब्लॉक के मटियाल गांव निवासी शंकर सिंह पुत्र नारायण सिंह ने लोहाघाट थाने में प्रकाश राय के खिलाफ दी तहरीर में बताया वह ग्राम सभा रेगाड़ी में जल संस्थान में पीटीसी पद पर कार्यरत है तहरीर में बताया 25 मार्च 2024 को प्रकाश राय ने उसे गांव में पानी न आने की बात कहते हुए बुलाया
जब उसने टंकी में देखा तो गांव में पानी सुचारु रूप से चल रहा था शंकर सिंह ने बताया उसी रात को प्रकाश राय ने 9:00 बजे फोन कर उसे बुलाया गया और उसके साथ प्रकाश राय के द्वारा अभद्र गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिस कारण उसके हाथ व पैर में गंभीर चोट लगी है लोगों ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया चोटो का उसके द्वारा मेडिकल कराया गया है तथा प्रकाश राय व उसके साथियों ने सरकारी पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तथा उसे जान से मारने की धमकी दी है शंकर सिंह ने डीएम चंपावत ,एसपी चंपावत तथा एसओ लोहाघाट से प्रकाश राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग करी है
वहीं प्रकाश राय ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को निराधार बताया है उन्होंने कहा उनके द्वारा कोई मारपीट नहीं करी गई है उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं अब यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा आरोपों में कितनी सच्चाई है अगर आरोप सत्य है तो पुलिस क्या कार्रवाई करती है वही एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार ने कहा मामले की तहरीर मिली है तहरीर पर बाराकोट चौकी प्रभारी अरविंद कुमार के द्वारा जांच करी जा रही है जाच के बादअग्रिम कार्यवाही करी जाएगी


