Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

: चंपावत : बीएडीपी योजना की टेंडर प्रक्रिया विज्ञप्ति में ठेकेदारों ने लगाया धांधली का आरोप, डीएम से करी शिकायत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 8, 2023
  चंपावत जिले के सीमांत तामली क्षेत्र में लगे बहुउद्देशीय शिविर में ठेकेदार विजय नाथ सिंह एवं अन्य ठेकेदारों द्वारा बीएडीपी योजना से होने वाले विभिन्न कार्यों के टेंडर की विज्ञप्ति स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित न कर बाहरी समाचार पत्रों में निकालने का गंभीर आरोप लगाया ठेकेदारों ने कहा बाहरी अखबारों में विज्ञप्ति आने से उन्हें टेंडर प्रक्रिया का पता नहीं चल पाता है क्योंकि इन अखबारों का प्रसारण जिले में अत्यधिक कम है ठेकेदारों ने इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी के सम्मुख रखी, तथा विज्ञप्ति को स्थानीय अखबारों में निकालने की मांग करी इस मामले को डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी ने टेंडर विज्ञप्ति को स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित किए जाने के साथ ही इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश एसडीएम सदर को दिए। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों के द्वारा अपने पसंदीदा ठेकेदारों को ठेका दिलवाने के लिए ठेकों की विज्ञप्ति जिले के बाहर के अखबारों में डाल दी जाती है जिसका पता जिले के अन्य ठेकेदारों को नहीं चल पाता इस प्रकार के भ्रष्टाचार सिर्फ बीएडीपी योजना में ही नहीं कई अन्य योजनाओं में भी चल रहे हैं जिसमें अधिकारियों के द्वारा कमीशन के लालच में गुपचुप तरीके से बाहरी अखबारों में ठेकों की विज्ञप्ति निकाल कर अपने चहेते ठेकेदारों को ठेके दिलवाए जाते हैं तथा लाखों के वारे न्यारे किए जाते हैं वही अभी तक जिले के सीमांत क्षेत्रों में बीएडीपी योजना से हुए कार्यों की जांच होनी जरूरी है पर इस बार ऐसे मामलों को डीएम चंपावत ने गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी हैं जांच के बाद ही इस खेल के खिलाड़ियों का पता चल पाएगा मालूम हो बीएडीपी योजना के द्वारा जिले के सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य किए जाते हैं

जरूरी खबरें