Friday 17th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

: चंपावत :मंगलेख हत्याकांड में मृतक के चाचा ने दो भाइयों व बाप पर जताया हत्या का शक थाने में दी नामजद तहरीर

Laxman Singh Bisht

Thu, Mar 28, 2024
मंगलेख हत्याकांड में मृतक के चाचा ने दो भाइयों व बाप पर जताया हत्या का शक थाने में दी नामजद तहरीर चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के मंगलेख में 26 मार्च होली की रात 25 साल के युवक पान सिंह की हत्या कर दी गई थी युवक का सव गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी पर पड़ा मिला था वहीं मृतक पान सिंह के चाचा कुंदन सिंह ने गांव के ही दो सगे भाइयों भगवान सिंह पुत्र मदन सिंह व कृष्ण सिंह पुत्र मदन सिंह व उनके पिता मदन सिंह व एक अज्ञात पर पर शक जताते हुए पाटी थाने में नामजद तहरीर दी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है मृतक के चाचा कुंदन सिंह ने बताया अभी तक पुलिस के द्वारा सिर्फ भगवान सिंह को ही गिरफ्तार किया गया है अन्य से कोई पूछताछ नहीं करी जा रही है मृतक के चाचा ने बताया आरोपी भगवान सिंह की दुकान के भीतर व पीछे खून के निशान है उन्होंने पुलिस से चारों लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करी है उन्होंने बताया आरोपियों के परिवार से उनके परिजनों को जान का खतरा बना हुआ है उनके द्वारा पहले से ही जान से मारने की धमकी दी जा रही थी वहीं मृतक के सव का पुलिस के द्वारा हत्या के तीसरे दिन पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसके चलते परिजनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश है उन्होंने बताया कल शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा

जरूरी खबरें