Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पोड़ी:पोकलैंड बकेट से युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

पोकलैंड बकेट से युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तारपोकलैंड मशीन के बकेट से युवक के निर्माण हत्या करने वाला पोकलैंड ऑपरेटर आखिर 2 दिन के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने हत्या आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।पौड़ी जिले में सात जून की रात को सतपुली गुमखाल के बीच पोकलैंड के बकेट से सुमन देवरानी नाम के युवक की हत्या के बाद से फरार अभियुक्त प्रवीण सिंह को पुलिस ने हरियाणा यमुनानगर से धर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद बीती रात को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। अभियुक्त प्रवीण सिंह निवासी जोशीमठ चमोली के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जरूरी खबरें