Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

लोहाघाट:उल्टी दस्त से झिरकूनी में कई ग्रामीण बीमार आठ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पोड़ी:पोकलैंड बकेट से युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

पोकलैंड बकेट से युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तारपोकलैंड मशीन के बकेट से युवक के निर्माण हत्या करने वाला पोकलैंड ऑपरेटर आखिर 2 दिन के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने हत्या आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।पौड़ी जिले में सात जून की रात को सतपुली गुमखाल के बीच पोकलैंड के बकेट से सुमन देवरानी नाम के युवक की हत्या के बाद से फरार अभियुक्त प्रवीण सिंह को पुलिस ने हरियाणा यमुनानगर से धर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने दो दिन की मशक्कत के बाद बीती रात को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। अभियुक्त प्रवीण सिंह निवासी जोशीमठ चमोली के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जरूरी खबरें