रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
Laxman Singh Bisht
Fri, Dec 12, 2025
लोहाघाट में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
लोहाघाट में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आरबीएसके व आरकेएसके टीमों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी और अपने कार्य की कार्य शैली के बारे में कार्यशाला में उपस्थित लोगों को जानकारी दी ।कार्यशाला में शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग ,राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष गोविंद बोहरा विशिष्ट अतिथि सचिन जोशी व शिक्षक शंकर सिंह बोहरा के द्वारा किया गया।
कार्यशाला में 0 से 18 वर्ष के बच्चों को होने वाली बीमारियों के बारे में गहनता से जानकारी दी गई और आरबीएसके टीम द्वारा बीमारियों के निराकरण की जानकारी दी। इसके अलावा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में किशोरावस्था में होने वाले बदलाव और बचाव के बारे में बताया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ मुकेश तड़ागी के द्वारा किया गया और डॉक्टर प्रीति जुकरिया तथा फार्मासिस्ट आनंद मोनी के द्वारा कार्यशाला में सहयोग किया गया। सावित्री राय के द्वारा किशोर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई ।
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी ने टीम के कार्यों की सराहना की और कार्यक्रम में सहयोग के लिए समस्त विभागों से अपील की।कार्यशाला में डॉक्टर हेम जोशी, फार्मासिस्ट योगेश राय,राकेश पंत ,उमेश जोशी के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती , आशा, एएनएम आदि मौजूद रही।