रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग
Laxman Singh Bisht
Fri, Dec 12, 2025
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन विधायक ने किया प्रतिभाग
विकास खण्ड बाराकोट की ग्राम पंचायत कोठेरा में शुक्रवार को खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा थापा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि लोहाघाट विधायक खुशाल सिह अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में की गयी। खुली बैठक का संचालन अश्विन सागर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा किया गया। ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा थापा द्वारा ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओ एवं योजनाओ पर विस्तृत पूर्वक चर्चा की गयी। ग्रामवासियों द्वारा खुली बैठक में पेयजल एवं राशन कार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को रखा जिस पर विधायक अधिकारी के द्वारा उक्त समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को दिशा- निर्देश दिये गये। बैठक मे अश्विन सागर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी / गणेश गरिया ग्राम विकास अधिकारी, द्वारा जी0पी0डी0पी0,मनरेगा,जन्म मृत्यू पंजीकरण , प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास ,यू0सी0सी पर विस्तार पूर्व जानकारी दी गयी साथ ही वर्ष 2026-27 की जी0पी0डी0पी0 के तहत राज्य वित्त,केन्द्र वित्त मनेरगा कार्य योजना बनाये जाने हेतु चर्चा एवं प्रस्तावो को सर्वसम्मति के साथ परित किये गये। पेयजल पर लोहाघाट विधायक द्वारा जल संस्थान को निर्देश जारी किये गये कि 01 माह के भीतर ग्राम पंचायत में पेयजल आपूर्ति सूचारू की जाये। बैठक में आये ग्रामीणो की समस्याओ का विधायक अधिकारी का द्वारा तत्काल समाधान किया गया। राशन कार्ड पर पूर्ति निरीक्षक कोे पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनाये जाने एवं अपात्र परिवारों के राशन कार्ड को निरस्त करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कमल भटट् खण्ड शिक्षा अधिकारी,बाराकोट, संजय कुमार ए0डी0ओ0 वन विभाग, डा0 मंजीत सिह प्रभारी चिकित्साअधिकारी, टी0पी0 यादव पशुचिकित्साधिकारी, भुवन चन्द्र पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), शंकर सिह सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, कु0 पूनम मोर्या पूर्ति निरीक्षक, ,अश्विन सागर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गणेश गरिया ग्राम विकास अधिकारी, श्रीमती तनुजा वर्मा बाल विकास श्रीमती दीपा राय बी0एम0एम0, मनीषा काण्डपाल रीप एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती प्रेमलता थापा,पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख नन्दा बल्लभ बगौली, ग्राम प्रधान विनोद सिह,संजय जोशी, निर्मल नाथ आदि उपस्थित रहे।