Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:नशे में वाहन चलाने पर राजस्थानी चालक गिरफ्तार वाहन सीज

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 12, 2025

13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

स्वाला में आधी रात डीएम की मॉनिटरिंग सुरक्षा, गति और सड़क चौड़ीकरण पर तेज़ी

यात्रियों की सुरक्षा और सड़क चौड़ीकरण हेतु 13–14 दिसंबर को रात्रि 8 से सुबह 6 बजे तक मार्ग बंद — राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने यात्रियों से सहयोग की अपीलटनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के स्वाला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे मार्ग सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य की वास्तविक प्रगति जानने और देर रात के समय यातायात व्यवस्था की स्थिति का खुद आकलन करने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार शुक्रवार देर रात्रि अचानक स्थल पर पहुँचे। जिलाधिकारी ने हिल साइड कटिंग कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि कुल 7 बेंच में से 2 बेंच की कटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि शेष बेंचों पर कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगे का कार्य पूर्ण सावधानी, तकनीकी मानकों और सुरक्षित कार्य प्रणाली के साथ किया जाए। उन्होंने रात्रिकालीन कार्य के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष व्यवस्थाएँ: पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, चेतावनी संकेत, सुरक्षा बैरिकेडिंग, कार्यस्थल पर सुरक्षित दूरी को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि “रात्रि में कार्य करते समय यात्रियों व श्रमिकों की सुरक्षा में ज़रा भी कमी न रहे।”निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 13 और 14 दिसंबर की रात्रि में, सड़क चौड़ीकरण कार्य को और अधिक गति देने तथा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात्रि 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक राजमार्ग को पूर्णतः बंद रखा जाएगा। इस दौरान भारी मशीनरी से कटिंग एवं चौड़ीकरण का अधिकतम कार्य तेजी से किया जाएगा ताकि दिन में यातायात प्रभावित न हो। एनएच के अधिकारियों ने सभी यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सहयोग दें तथा अपनी यात्राओं का समय पहले से योजना बनाकर ही तय करें, जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके।रात्रि निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पुलिस विभाग तथा अन्य सम्बद्ध इकाइयों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने जिलाधिकारी को कार्य प्रगति एवं सुरक्षा तैयारियों से अवगत कराया।

जरूरी खबरें