रिपोर्ट: साहबराम : Aaj Ka Rashifal: आज मेष से लेकर मीन राशि के जातकों का कैसा रहेगा दिन, जाने अपना राशिफल

Editor
Mon, Sep 29, 2025
Aaj Ka Rashifal: आज सभी राशियों के लिए दिन कैसा बीतने वाला है, आइए जानते है आज के राशिफल के अनुसार किन राशि के जातकों को आज भरपूर लाभ मिलने वाला है।
पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल… Aaj Ka Rashifal
मेष : आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मान-सम्मान बना रहेगा, धार्मिक कामों में ध्यान।
वृष: सेहत में खराबी का डर, इसलिए खान-पान में उन चीजों को यूज न करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, मन भी अस्थिर सा रहेगा।
मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की स्थिति संतोषजनक, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मन पॉजिटिव सोच के प्रभाव में रहेगा।
कर्क : दुश्मनों की अनदेखी करनी किसी समय महंगी पड़ सकती है, सफर भी परेशानी वाला होगा, मगर आम हालत अनुकूल चलेंगे।Aaj Ka Rashifal
सिंह : यत्न करने पर कोई स्कीम प्रोग्राम मेच्योर होगा, तेज प्रभाव बना रहेगा, इरादों में मजबूती, आपकी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी।
कन्या : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, आम हालात पहले जैसे बने रहेेंगे।
तुला: मित्रों-सहयोगियों की मदद आपकी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्पफुल होगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृश्चिक : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, पुस्तक प्रकाशन, मैडिसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।Aaj Ka Rashifal
धनु : कारोबारी कामों में कामयाबी तथा बेहतरी, शुभ कामों में ध्यान, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखें।
मकर : सितारा नुकसान वाला, इसलिए न तो किसी पर भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, खर्च भी बढ़ेंगे।
कुम्भ :सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग-प्रोग्रामिंग लाभ देगी, वैसे भी हर मोर्चा पर बेहतरी होगी।
मीन: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात धीरज-ध्यान से सुनेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।Aaj Ka Rashifal