Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत जिले मे धूमधाम के साथ मनाई गई गोवर्धन पूजा गोवंशों का किया गया पूजन।

लोहाघाट निवासी टनकपुर के वरिष्ठ व्यापारी दिनेश ओली का आकस्मिक निधन।

चंपावत:डीएम ने स्वाला में जेसीबी ऑपरेटरो व मजदूरों के साथ बाटी दिवाली की खुशियां

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

: खाद्यान्न एवं नागरिक आपूर्ति सचिव ने लोहाघाट खाद्यान्न गोदाम का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

Laxman Singh Bisht

Sun, Jul 2, 2023
खाद्यान्न एवं नागरिक आपूर्ति सचिव ने लोहाघाट खाद्यान्न गोदाम का किया निरीक्षण अधिकारियों को राशन की गुणवत्ता से समझौता न करने के दिए निर्देश अपने चंपावत दौरे के दौरान लोहाघाट पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव बृजेश कुमार संत ने लोहाघाट के खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण किया खाद्य सचिव के द्वारा जनता को दिए जा रहे राशन की गुणवत्ता को जांचा परखा और संतोष जताया वहीं सचिव ने खाद्यान्न गोदाम को जाने वाली सड़क की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए सड़क को जल्द ठीक करने के निर्देश एसडीएम लोहाघाट को दिए तथा मानसून काल को देखते हुए राशन भंडारण के निर्देश अधिकारियों को दिए खाद्य सचिव बृजेश कुमार संत ने कहा जनता को उच्च गुणवत्ता का राशन दिया जा रहा है तथा मानसून काल को देखते हुए राशन का पूरा भंडारण किया जा रहा है ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो सके आपदा या सड़क बंद होने की स्थिति में भी जनता को राशन की कमी ना हो सके उन्होंने कहा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं जनता को राशन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी तथा राशन की गुणवत्ता से कोई समझौता न करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं वही सचिव के द्वारा जल्द चंपावत जिले में जिला पूर्ति अधिकारी की तैनाती करने का आश्वासन दिया गया इस दौरान अपर आयुक्त पीएस पांगती ,एसडीएम रिंकू बिष्ट,एफजीआई चंद्रकला , एफजीआई बाराकोट मनोज शाह आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें