: बाराकोट :घाट लोहाघाट एनएच में एडी रेस्टोरेंट के पास अल्टो टकराई कैंटर से खाई में गिरने से बाल बाल बचे दोनों वाहन

घाट लोहाघाट एनएच में एडी रेस्टोरेंट के पास अल्टो टकराई कैंटर से खाई में गिरने से बाल बाल बचे दोनों वाहन
बुधवार सुबह घाट लोहाघाट एनएच में एडी रेस्टोरेंट के पास एक बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गई पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर जा रही अल्टो कर संख्या uk05 टीए 3088 अपने आगे चल रहे कैंटर से पास लेते वक्त कैंटर से जा टकराई दुर्घटना में दोनों वाहन सैकड़ो फुट गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बच गए अन्यथा हादसा काफी बड़ा हो सकता था दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं आई है


