रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट👹👹 : बाराकोट:सीसीटीवी कैमरो की निगाहों में रहेगा बाराकोट। पुलिस ने इंस्टॉल किए कैमरे
Laxman Singh Bisht
Sat, Apr 26, 2025
सीसीटीवी कैमरो की निगाहों में रहेगा बाराकोट। पुलिस ने इंस्टॉल किए कैमरे
चंपावत जिले के बाराकोट कस्बे में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।पुलिस ने अपराधिक घटनाओं ,चोरी चकारी पर लगाम लगाने व खुलासा करने के लिए बाराकोट के मुख्य मुख्य जगहो में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए है ।चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया एसपी चंपावत के निर्देश पर बाराकोट कस्बे में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने,चोरी चकारियों
व अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य मुख्य स्थानो में सीसीटीवी कैमरे स्टॉल किए गए ताकि अपराधियों व घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके तथा पुलिस को घटनाओं का खुलासा करने में आसानी हो। वही क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पुलिस के इस कदम की सराहना की गई है। लोगों ने कहा सीसीटीवी कैमरो से घटनाओं को रोकने व खुलासा करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।