Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट👹👹 : बाराकोट:सीसीटीवी कैमरो की निगाहों में रहेगा बाराकोट। पुलिस ने इंस्टॉल किए कैमरे

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 26, 2025

सीसीटीवी कैमरो की निगाहों में रहेगा बाराकोट। पुलिस ने इंस्टॉल किए कैमरेचंपावत जिले के बाराकोट कस्बे में आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।पुलिस ने अपराधिक घटनाओं ,चोरी चकारी पर लगाम लगाने व खुलासा करने के लिए बाराकोट के मुख्य मुख्य जगहो में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए है ।चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया एसपी चंपावत के निर्देश पर बाराकोट कस्बे में संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने,चोरी चकारियोंव अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए मुख्य मुख्य स्थानो में सीसीटीवी कैमरे स्टॉल किए गए ताकि अपराधियों व घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके तथा पुलिस को घटनाओं का खुलासा करने में आसानी हो। वही क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पुलिस के इस कदम की सराहना की गई है। लोगों ने कहा सीसीटीवी कैमरो से घटनाओं को रोकने व खुलासा करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी।

जरूरी खबरें