Sunday 7th of September 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट :भाजपा ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों व जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियो का किया स्वागत।

लोहाघाट :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने फोर्ती में लगाया जन जागरूकता शिविर ।

BPL राशन कार्ड धारकों की हुई मौज, सरकार देगी हर महीने ₹1000-मुफ़्त राशन

लोहाघाट की बेटी दीप शिखा भारतीय सेना में बनी अफसर।

लोहाघाट: नाइन कुमाऊ ने धूमधाम से मनाया महाराज के दिवस पाकिस्तान पर नाइन कुमाऊं की विजय गाथा।

रिपोर्ट: जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट:जीजीआईसी काकड़ शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष बनी प्रिया पन्त

Laxman Singh Bisht

Mon, May 5, 2025

जीजीआईसी काकड़ शिक्षक अभिभावक संघ की अध्यक्ष बनी प्रिया पन्तसोमवार 5 मई 2025 को बाराकोट के राजकीय बालिका इंटर कालेज काकड़ में शिक्षक अभिभावक संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन एवं विद्यालय के शैक्षिक विकास एवं संवर्धन हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तुलसी गोस्वामी की अध्यक्षता व शिक्षिका दीपा पांडे के संचालन में हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से की गई। कार्यक्रम में लड़ीधुरा एवं सांस्कृतिक मंच के संयोजक लोकमान अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद सिंह अधिकारी एवं एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती बबीता देवी उपस्थित रहे। गोष्ठी में श्रीमती प्रिया पंत को सर्वसम्मति से शिक्षक अभिभावक संघ का अध्यक्ष चुना गया।गोष्ठी में मुख्यमंत्री मेधावी हाई स्कूल परिषदीय परीक्षा 2024 की मेधावी छात्रा उर्मिला अधिकारी ,साधना , शिवानी को 14400 की धनराशि उनके अभिभावकों को दी गई मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की कुल 10800 रुपए की धनराशि कक्षा 9 की छात्रा ऋतु जोशी को दी गई।अंत मे संस्थाध्यक्ष द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम मे विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती ममता पाटनी,कुसुम लता मुरारी, ज्योति बोहरा ,मिताली भट्ट ,आंचल ,पुष्पा गुंज्याल,सुनीता देवी ,अंजलि विश्वकर्मा उपस्थित रहे

जरूरी खबरें