Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत: यू०सी०सी० पंजीकरण मे जनपद प्रोत्साहन योजना लागू /ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLEs) को मिलेगा पुरस्कार।

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 11, 2025

VLEs को मिलेंगे नकद पुरस्कार, योजना 10 जून से 10 अगस्त तक संचालितउत्तराखण्ड शासन द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) पोर्टल पर विवाह पंजीकरण एवं पंजीकृत विवाह की अभिस्वीकृति जैसी नागरिक सेवाओं के त्वरित निस्तारण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLEs) के लिए जनपदवार प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य अधिकाधिक आवेदन प्राप्त कर नागरिकों को समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराना एवं कार्य में उपउत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले VLEs को सम्मानित करना है।यह प्रोत्साहन योजना दो चरणों में संचालित की जाएगी प्रथम चक्र: 10 जून से 10 जुलाई 2025 और द्वितीय चक्र: 11 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक।इसके तहत हर जनपद में VLEs के प्रदर्शन के आधार पर न्यूनतम लक्ष्य (T) निर्धारित किया गया है, जिसे प्राप्त करने पर वे पुरस्कार हेतु पात्र होंगे। आवेदन की अस्वीकृति दर अधिकतम 5% होनी चाहिए तथा VLE के विरुद्ध कोई शिकायत या ब्लैकलिस्टिंग नहीं होनी चाहिए।इस योजना के तहत पुरस्कार संरचना प्रत्येक जनपद हेतु प्रथम स्थान: ₹50,000, द्वितीय स्थान: ₹40,000, तृतीय स्थान: ₹30,000, चतुर्थ स्थान: ₹20,000, पंचम स्थान: ₹10,000 (कुल ₹1,50,000 प्रति जनपद प्रति माह)।यह प्रतियोगिता राज्य की CSC टीम और ITDA के निगरानी में संचालित होगी। केवल उन्हीं आवेदनों को मान्य माना जाएगा, जो संबंधित अवधि में सफलतापूर्वक दर्ज किए गए हों। प्रतियोगिता के अंत में जिलावार प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने संबंधित विभागों, CSC केंद्रों एवं VLEs से अपील की है कि वे अधिक से अधिक नागरिकों को इस योजना की जानकारी दें तथा अधिकतम आवेदन सुनिश्चित करें, जिससे सेवा वितरण की गुणवत्ता भी बनी रहे और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उचित सम्मान मिल सके।संरचना प्रत्येक जनपद हेतु प्रथम स्थान: ₹50,000, द्वितीय स्थान: ₹40,000, तृतीय स्थान: ₹30,000, चतुर्थ स्थान: ₹20,000, पंचम स्थान: ₹10,000 (कुल ₹1,50,000 प्रति जनपद प्रति माह)।यह प्रतियोगिता राज्य की CSC टीम और ITDA के निगरानी में संचालित होगी। केवल उन्हीं आवेदनों को मान्य माना जाएगा, जो संबंधित अवधि में सफलतापूर्वक दर्ज किए गए हों। प्रतियोगिता के अंत में जिलावार प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने संबंधित विभागों, CSC केंद्रों एवं VLEs से अपील की है कि वे अधिक से अधिक नागरिकों को इस योजना की जानकारी दें तथा अधिकतम आवेदन सुनिश्चित करें, जिससे सेवा वितरण की गुणवत्ता भी बनी रहे और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उचित सम्मान मिल सके।

जरूरी खबरें