Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:एक साल बाद भी बेलखेत गांव में नहीं हो पाया बाढ़ सुरक्षात्मक और झूला पुल निर्माण कार्य ।

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 2, 2025

मानसून सीजन से पहले ही ग्रामीणों को सताने लगा आपदा का डर

पिछली बार भारी बारिश ने बेलखेत में मचाई थी तबाही चंपावत जिले के बेलखेत गांव में एक वर्ष बीतने के बाद भी बाढ़ सुरक्षात्मक और झुला पुल कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को अब इस बार भी मानसून सीजन से पहले ही आपदा डर सताने लगा है जिस कारण ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है। पिछली बार मानसून के दौरान हुई बारिश ने बेलखेत गांव में तबाही मचा कर रख दी थी। जिससे झूला पुल बहने के साथ-साथ ग्रामीणों के उपजाऊ खेत खलिहान सब आपदा की भेंट चढ़ गए थे। कई दिनों तक ग्रामीण नदी के उस पार गांव मे ही फंस गए थे। एक साल का समय बीतने के बाद भी बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य और झूला पुल नहीं बनने के कारण ग्रामीणों के लिए अब मुसीबत खड़ी हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। जिला मुख्यालय से 34 किलोमीटर दूर बेलखेत गांव में बीते वर्ष हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला एक मात्र झूला पुल भी आपदा भेंट चढ़ गया। जिससे ग्रामीणों को काफी दिनों तक नदी के उस पार ही अपना जीवन यापन करना पड़ा। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ट्रॉली निर्माण कार्य किया गया। लेकिन एक वर्ष का समय बीतने के बाद भी बेलखेत गांव के लिए बाढ़ सुरक्षा और झूला पुल का शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। ग्रामीणों ने कहा कि अनेक बार जिला प्रशासन से कहने के बाद भी अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है। मानसून सीजन फिर शुरू होने वाला है। जिससे ग्रामीण डर के साए में जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीण दशरथ सिंह बोहरा, रवि बोहरा, शोभन सिंह, शेर सिंह, मनोहर सिंह, मोहन सिंह, नवीन सिंह, रोशन सिंह, शंकर सिंह, अर्जुन सिंह, अंगद सिंह आदि ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा और झूला पुल कार्य शुरू न होने से इस बार मानसून से पहले ही ग्रामीणों को डर सताने लगा है। पिछली बार की तरह इस बार भी अगर मानसून सीजन में बारिश ज्यादा होती है तो गांव में कोई बड़ी घटना घट सकती है। कोइराला नदी का रुख सीधा गांव की ओर बढ़ रहा है। पिछली बार ग्रामीणों की उपजाऊ भूमि पूरी बह गई थी । ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द झूला पुल बनाने और बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग उठाई थी। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई काम न होने से ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार समय रहते सुरक्षात्मक कार्य नहीं होते हैं तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी घटना घट सकती है। झूला पुल निर्माण मामले में फिलहाल लोक निर्माण विभाग डीपीआर बनने की बात करता नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा मानसून सीजन में स्कूल भी नहीं जा पाते हैं बच्चे ।बेलखेत गांव में मानसून सीजन के दौरान स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए भी काफी दिक्कत सामने आती है। नदी का पानी अधिक होने के कारण बच्चों की स्कूल की पढ़ाई भी बाधित हो जाती है। नदी के इस तरफ स्कूल और कॉलेज होने के कारण मानसून सीजन में बच्चों के लिए नदी को पार कर स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़े बच्चों को भी मानसून सीजन में घर में रहकर ही पढ़ाई करना मजबूरी है। वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एम सी पलडिया ने बताया झूला पुल की डीपीआर तैयार की जा रही है। बाकी टेस्टिंग सहित अन्य काम पूरे कर लिए गए हैं। जिसे फाइनल होने के बाद शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

जरूरी खबरें