रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देहरादून: आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिले फफूद लगे खजूर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरीश रावत ने जताई नाराजगी।
Laxman Singh Bisht
Thu, Apr 24, 2025
हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व हरीश रावत ने कहा इस संबंध में मुख्यमंत्री से करेंगे बात।
उत्तराखंड में कुपोषण का ग्राफ भी बड़ा है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जब में मुख्यमंत्री था उस समय कुपोषण को रोकने में प्रदेश नंबर वन पर था।
राजधानी देहरादून में बड़ा मामला सामने आया था ।देहरादून के आंगनबाड़ी केन्द्रों मे जहां लोग अपने बच्चों को पढ़ने के भेजते हैं। लेकिन इन आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए दिए जाने वाले खजूरों में फफूंदी लगी मिलती है। इसी मुद्दे पर बात करते हुए हरिद्वार सांसद त्रिवेद सिंह रावत ने कहा इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात की है और साथ ही उनको कुछ सुझाव भी दिए हैं और मे फिर दुबारा उनसे इस संबंध में बात करूंगा।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा इससे हमारे आंगनवाड़ी के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड में कुपोषण का ग्राफ भी बड़ा है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा जब में मुख्यमंत्री था उस समय कुपोषण को रोकने में हमारा प्रदेश नंबर वन पर था। कुपोषण के मामले बढ़ने पर उन्होंने चिंता व्यक्त की।
आंगनवाड़ी मे हुई लापरवाही को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान देते हुए कहा आंगनवाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले खजूर, अंडे और खिचड़ी में भी पहले भी फफूंदी लगी हुई मिली है। उन्होंने एक बार फिर उत्तराखंड के बाल विकास मंत्रालय पर सवाल खड़े हुए खड़े करते हुए कहा आज उत्तराखंड राज्य के अंदर बाल पोषण का और महिला पोषण की दर घटी है। जब हमारी सरकार थी तो हमने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दूध और अंडा देने का कार्य किया था। हरीश रावत ने कहा मे इस पर मुख्यमंत्री से भी बात करूंगा। मालूम हो आंगनबाड़ी केंद्र में फफूद लगे हुए खजूर मिलते हैं तो कभी अंडों का साइज चिड़िया के अंडों से भी ज्यादा छोटा दिया जाता है। पर इस पर बाल विकास मंत्रालय ना बाल विकास के अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।