रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : सरयू लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण की जगी आस पेयजल निगम ने शहरी विकास निदेशालय को भेजी फाइल।अमृत 2 के तहत होगा निर्माण
Laxman Singh Bisht
Tue, May 20, 2025
योजना निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर। अधिकारियों को योजना में कोताही न बरतने के दिए निर्देश।
पेयजल समस्या से जूझ रहे लोहाघाट नगर वासियों के लिए अच्छी खबर है।लोहाघाट नगर के लिए प्रस्तावित सरयू लिफ्ट पेयजल योजना( लोहाघाट टाउन पंपिंग योजना)निर्माण की उम्मीदो को पंख लगे हैं। योजना के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था पेयजल निगम ने शहरी विकास निदेशालय को योजना के प्राकलन की टी0ए0सी0 कराने के लिए शासन को भेज दिया है। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली ने देहरादून में उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम के के सचिव शैलेश बगौली से वार्ता कर जानकारी दी कि निगम के मुख्य अभियंता संजय सिंह ने शहरी विकास निदेशक को योजना के प्राक्कलन की टी0ए0सी कराने के लिए शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। बगौली ने कहा कि सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के निर्माण की उम्मींदें अब काफी बढ़ गई हैं। योजना 10853. 35 लाख रूपये लागत से सरयू लिफ्ट पेयजल योजना का निर्माण होगा। बताया काम शुरू होने के बाद योजना को धरातल में उतरने के लिए करीब पांच वर्षों का समय लगेगा। सरयू लिफ्ट पेयजल योजना के बनने के बाद लोहाघाट नगर के अलावा आस पास के गांवों की जनता को इसका लाभ मिलेगा।
बगौली ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी योजना निर्माण को लेकर काफी गंभीर हैं उन्हें लोहाघाट नगर वासियों की काफी चिंता है। सीएम धामी के द्वारा अधिकारियों को योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। बगोली ने कहा लोहाघाट पेयजल ब्यवस्था जल्द दुरूस्त होगी । फिलहाल टैंकरों की संख्या बढाकर हर दूसरे दिन पानी की आपूर्ति की जायेगी जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। योजना निर्माण सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी से मिलकर कार्य को गति दी जायेगी ।मालूम हो योजना निर्माण को डीएम चंपावत के द्वारा भी काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। 11 अप्रैल 2025 को संपन्न हुई प्राक्कलन की डीडब्ल्यूएसएम की बैठक में जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे के द्वारा चार बिंदुओं का डीपीआर में समावेश करने का अनुरोध किया गया था।