रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट में स्कूल समय में वन वे व्यवस्था होगी लागू ।एसडीएम ने आदेश किए जारी। बच्चों की सुरक्षा जरूरी: एसडीएम
Laxman Singh Bisht
Wed, Apr 23, 2025
सिर्फ स्टॉपेज पर ही बच्चों को उतारेंगी स्कूल बसे। फोर्स की कमी आ रही है आड़े।
सुबह 7 से 8 दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक व्यवस्था रहेगी लागू।व्यापार संघ ने दिया समर्थन।
लोहाघाट नगर में स्कूल समय पर सड़कों पर दौड़ने वाले अंधाधुंध वाहनों से बच्चों के साथ होने वाली संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर से स्कूल समय में नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की मांग की थी। जिस पर एसडीएम लोहाघाट ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आज बुधवार को लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ,व्यापार संघ ,पुलिस ,विद्यालय प्रबंधकों व शिक्षा विभाग के साथ एक बैठक आयोजित की तथा स्कूल समय में वन वे व्यवस्था के लिए सुझाव मांगे ।इस दौरान बैठक में मौजूद समस्त लोगों ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल समय में नगर मे वन वे व्यवस्था का समर्थन किया ।
व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकारिया ने भी व्यापार संघ की ओर से वन वे व्यवस्था को अपना समर्थन दिया। थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार के द्वारा फोर्स की कमी की समस्या रखी और फोर्स उपलब्ध होने तक एसडीएम से पीआरडी जवानों की व्यवस्था की मांग की। संघर्ष समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा व अन्य पदाधिकारी ने एसडीएम से जल्द से जल्द वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने तथा बेलगाम बाईकर्स पर लगाम लगाने की मांग की।एसडीएम नीतू डांगर ने कहा बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी स्कूल खुलने व बंद होते समय सुबह 7 से 8 तथा दोपहर 1:00से 2:00 बजे के बीच नगर में वन में व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी। इस दौरान कोई भी माल वाहक वाहन माल नहीं उतारेगा, स्कूल बसों के स्टॉपेज निर्धारित किए जाएंगे स्कूल बसे सिर्फ चिन्हित स्टॉप से ही बच्चों को चढ़ाएंगे और उतारेंगे। कहा जल्द फोर्स की व्यवस्था कर नगर में स्कूल समय पर वन व्यवस्था लागू की जाएगी। एसडीएम नीतू डांगर ने नगर वासियों से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्था में सहयोग की अपील की ।साथ ही थानाध्यक्ष को सड़क किनारे खड़े वाहनों व बाइकर्स पर कार्यवाही के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट ने कहा सभी स्कूल प्रबंधकों को स्कूल बसों के स्टॉपेज निर्धारित करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा तथा आदेश का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
इस दौरान ललित खोलिया,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता ,प्रहलाद मेहता, दिनेश सुतेरी ,अजय गोरखा, रंजीत अधिकारी ,डीडी पांडे , विवेक ओली,रमेश बिष्ट ,लोकेश पांडे, राजू भैया, अमित शाह, राज किशोर शाह, दीपक शाह ,अनंत साह आदि मौजूद रहे।