रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:21 अप्रैल को पूर्व सीएम हरीश रावत का लोहाघाट दौरा होटल देवलोक इन का करेंगे उद्घाटन
Laxman Singh Bisht
Sat, Apr 19, 2025
21 अप्रैल को पूर्व सीएम हरीश रावत का लोहाघाट दौरा होटल देवलोक इन का करेंगे उद्घाटन
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने दो दिनी दौरे पर 21 अप्रैल सोमवार को चंपावत पहुंच रहे हैं। चंपावत से पूर्व सीएम हरीश रावत दोपहर एक बजे विधायक आवास लोहाघाट पहुंचेंगे। जहां पूर्व सीएम विधायक खुशाल सिंह अधिकारी से चाय पर चर्चा करेंगे तथा लोहाघाट नगर में जनसंपर्क करते हुए डाक बंगला लोहाघाट में पूर्व सीएम काली कुमाऊं क्षेत्र के होलीयारों से मिल उन्हें सम्मानित करेंगे। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पूर्व सीएम पिथौरागढ़ रोड स्थित होटल देवलोक इन का उद्घाटन करेंगे ।जिसके बाद पूर्व सीएम हरीश रावत सुई गांव में भुवन चौबे के आवास पहुंचकर सुई के होलियारों को सम्मानित करेंगे।21 अप्रैल को पूर्व सीएम का रात्रि विश्राम लोहाघाट में होगा।
22 अप्रैल को पूर्व सीएम 10:00 बजे चंपावत पहुंचेंगे जहां वह कुमाऊं के आराध्य देव गोलू देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह चंपावत हेलीपैड से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के दौरे को लेकर कांग्रेसी तैयारी में जुट गए हैं।