रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:पूर्व युवा कल्याण अधिकारी व मशहूर फुटबॉलर हरीश जोशी का निधन
Laxman Singh Bisht
Sun, May 18, 2025
पूर्व युवा कल्याण अधिकारी व मशहूर फुटबॉलर हरीश जोशी का निधन
लोहाघाट के जाने-माने गोलकीपर व पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी हरीश जोशी का शनिवार रात निधन हो गया है । जोशी कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।जोशी के निधन पर खेल प्रेमियों व युवा कल्याण विभाग द्वारा दुख जताया गया। अपने सरल और सौम्य व्यवहार के चलते जोशी अपने विभाग व क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। लोहाघाट की फुटबॉल को बुलंदी में पहुंचाने के लिए जोशी ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। अपने जमाने में स्वर्गीय जोशी लोहाघाट फुटबॉल टीम के जाने माने गोलकीपर हुआ करते थे।जो युवाओं के रोल मॉडल हुआ करते थे। तथा अपने सेवा काल के दौरान विभाग में भी जोशी काफी लोकप्रिय थे। जोशी के निधन पर बीओ जसवंत खड़ायत, पीआरडी ओम प्रकाश, दीपक मेहता,पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रहलाद सिंह मेहता, जगदीश लाल शाह, भूपाल सिंह मेहता, एडवोकेट नवीन मुरारी,नाजिश, मुकेश शाह सहित युवा कल्याण विभाग के कर्मचारियों व खेल प्रेमियों ने दुख जताया।